रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन को नैक से बी प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त होने के कारण आज काॅलेज परिसर में उत्सव का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन को नैक से बी प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त होने के कारण आज काॅलेज परिसर में उत्सव का आयोजन किया गया ।
सभी फैकल्टी को कॉलेज मैनेजमेंट की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई। विद्यार्थियों और फैकल्टी के बीच मिठाई का वितरण भी किया गया। एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें गुणात्मक शिक्षा और शैक्षणिक वातावरण को भविष्य में और सुदृढ करने की बात कही गई ।
सचिव गौरव बचन ने कहा कि नैक का यह ग्रेड टीमवर्क का परिणाम है और हमें भविष्य में सेमिनार और वर्कशाप के द्वारा खुद को भी शैक्षणिक तौर पर समृद्ध करने की आवश्यकता है।
प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ने भी कहा कि गुणात्मक शिक्षा आज के समाज की प्राथमिकता है । हर शिक्षक का यह दायित्व है कि वह शोध और नवाचार के क्षेत्र में प्रयास करें और स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा और संतुष्टि की तरफ उल्लेखनीय प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक विभाग के हर सदस्य ने कॉलेज के उन्नत भविष्य के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है जो प्रशंसनीय है।
आई क्यू ए सी इंचार्ज डॉक्टर गंगा भोला ने कहा कि समयानुसार बैठक और विचार मंथन के द्वारा हम विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को और अधिक समृद्ध बनाने हेतु विचार करेंगे ,साथ ही वेल्यू एडेड कोर्स पर भी काम करेंगे। काॅलेज अध्यक्ष रामबचन जी ने भी सभी शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक फैकल्टी, भूतपूर्व छात्र और वर्तमान विद्यार्थियों को शुभकामनायें प्रेषित किया।