उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फैज अक अहमद मुमताज द्वारा जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति श्री हरबीर सिंह प्रतिनिधि यू0आई0डी0ए0आई0 क्षेत्रीय कार्यालय राँची,प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा, जामताड़ा श्रीमती आकांक्षा कुमारी,अनुमंडल डाक निरीक्षक(पोस्टल),जामताड़ा,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनजर, जामताड़ा,जिला परियोजना पदाधिकारी,UIDAI, जामताड़ा श्री राजीव कुमार को निर्देश दिया की सुदूर क्षेत्र में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता का आंकलन करते हुए उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सभी आयु वर्ग में 100 प्रतिशत आधार सैचुरेशन के साथ बच्चों का अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक अद्यतन कार्य सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आधार लिंकिंग जन्म पंजीकरण का कार्य इंडिया पोस्ट एवं आइपीपीबीके माध्यम से कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग के यूआइडी किट को एक्टिवेट कर शीघ्र ही पंजीकरण का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।*
*दस वर्ष पूर्व पंजीकृत आधार में सभी नागरिकों को पता एवं पहचान से संबंधित दस्तावेजों को भी अपलोड एम-आधार एप या आधार केंद्रों के माध्यम से करने के निर्देश दिए। उन्होंने 0 से 5 वर्ष के आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण में भी तीव्रता लाने के निर्देश दिए। साथ ही उनके द्वारा अस्पताल, शिक्षा विभाग, बैंकों तथा जिला समाज कल्याण विभाग के यूआइडी किट को फंक्शनल करते हुए आधार पंजीकरण का कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। नागरिकों को आधार से मोबाइल लिंकिंग, आधार में सुधार, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कराने पे ज़ोर देने को कहा गया ताकि नागरिकों को सही समय पे सरकारी सुविधाएं मिल सके। साथ ही साथ आधार प्रमाणीकरण करते समय आसानी से उनके मोबाइल और ईमेल पे ओटीपी मिल जाए इसके लिए अग्रतर करवाई करें।