उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं एकलव्य विधालय से संबंधित आहूत बैठक संपन्न
धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने के करें समुचित कार्रवाई – उपायुक्त
आज दिनांक 17.02.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं एकलव्य विधालय से संबंधित बैठक आहूत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत 17 विभागों के समन्वित प्रयासों से लाभुकों को लाभ पहुंचाना है। अभियान के तहत सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, आजीविका के क्षेत्र में कमियों को दूर करते हुए जनजातीय क्षेत्रों एवं समुदायों के समग्र और सतत विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तथा इसके उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अभियान के समुचित क्रियान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से जुड़ी सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जनजातीय समुदायों के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल, स्वच्छता एवं रोजगार के अलावा जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की योजनाओं सहित राज्य की योजनाओं से जोड़ें ताकि जनजातीय क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता बढ़े एवं उन्हें सामाजिक-आर्थिक रूप से अत्यधिक सक्षम बनाया जा सके।
वहीं आहूत बैठक में बताया गया कि उक्त अभियान के तहत बहुउद्देशीय विपणन केंद्र के निर्माण हेतु नाला प्रखंड के चिन्हित स्थल पर भूमि का चयन किया गया, इसके अलावा आवासीय बालक उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुंडहित के विद्यालय भवन, छात्रावास, खेलकूद मैदान, शिक्षक आवास, लैब, लाइब्रेरी निर्माण आदि को लेकर भूमि उपलब्धता संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा कर समुचित अग्रतर कार्रवाई के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
*_वहीं बैठक में एकलव्य विद्यालय को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों से समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने उक्त के संदर्भ में एक कमिटी बनाने का निर्देश दिया।_*
_*इस मौके पर*_ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अबिश्वर मुर्मू, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।