जसीडीह की शानदार जीत, सहजपुर को 2 गोल से हराया
राष्ट्र संवाद संवाददाता: सिराज अंसारी, जामताड़ा
जामताड़ा जिला के कर्माटांड़ प्रखंड के सहजपुर अंतर्गत जसीडीह मैदान में फाइनल मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में जसीडीह की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सहजपुर को 2 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच के दौरान दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन जसीडीह की टीम की रणनीति और तालमेल के आगे सहजपुर टिक नहीं पाया। जीत के बाद जसीडीह टीम के खिलाड़ियों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समापन समारोह में विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र मंडल ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। आयोजन समिति ने भी सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और खेल भावना बनाए रखने की अपील की।