अवैध वाहनों के परिचालन पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
राष्ट्र संवाद सं
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मालवाहक वाहनों का परिचालन नियमों को तक पर रख कर किया जा रहा है। रविवार की अहले सुबह दुमका के डीटीओ जयप्रकाश करमाली शिकारीपाड़ा पहुंचकर उन्होंने माल वाहक वाहनों की जब जांच पड़ताल शुरू की तो खनन क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस अभियान में उनके साथ शिकारीपाड़ा के सीओ कपिल देव ठाकुर एमवीआई अभय कुमार और स्थानीय थाना की पुलिस मौजूद थी। इस कार्रवाई में ईट लदे दो ट्रक, तीन बोल्डर लदे हाईवा और एक धान लोड ट्रक को जप्त किया गया है। उक्त गाड़ियों में वैध कागजात नहीं थे और बेधड़क उनका परिचालन हो रहा था इन सभी वाहनों को शिकारीपाड़ा थाना में लाकर रखा गया है। इस पूरे मामले में डीटीओ जयप्रकाश करमाली ने कहा कि हम लोग लगातार इस तरह का अभियान चलाते रहते हैं। जिसमें उचित कागजात, ओवरलोडिंग, आदि की जांच की जाती है जो बौल्डर लदे हाईवा है उसे माइनिंग चालान की भी जांच के लिए संबंधित विभाग भेजा जाएगा इसके बाद जांचों उपरांत उस पर कार्यवाही करेगी।