महाकुंभ 2025 के मद्देनजर श्रद्धालुओं के आवागमन के मद्देनजर आज अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने जामताड़ा रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
ट्रेन के आवागमन के समय विशेष सर्तकता एवं निगरानी रखने एवं यात्रियों के सुरक्षित आवागमन को सुगम बनाने हेतु संबंधित को दिए जरूरी दिशा निर्देश
महाकुंभ 2025 के मद्देनजर श्रद्धालुओं के आवागमन के निमित्त आज दिनांक 16.02.2025 को अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा श्री अनंत कुमार द्वारा रेलवे स्टेशन, जामताड़ा का जायजा लिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने रेलवे के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली, रेलवे के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्रयागराज जाने हेतु जामताड़ा रेलवे स्टेशन से मात्र 02 ट्रेन क्रमशः विभूति एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12333, समय 23:09 बजे रात्रि एवं पूर्वा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12303, समय 11:05 बजे दिन में (केवल सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार) है तथा नजदीकी रेलवे स्टेशन चित्तरंजन में विभूति एक्सप्रेस समय 22:55 बजे रात्रि एवं पूर्वा एक्सप्रेस समय 10:48 बजे दिन में है। वहीं रेलवे अधिकारियों द्वारा बताया गया कि विगत दो दिनों में उपरोक्त दोनों ट्रेन से प्रयागराज महाकुंभ2025 में आने-जाने वाल श्रद्धालुओं का भीड़ बहुत अधिक बढ़ गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने आर०पी०एफ०, जामताड़ा एवं थाना प्रभारी, जामताड़ा / मिहिजाम को निदेशित किया कि उक्त दोनों ट्रेन के आवागमन के समय विशेष सर्तकता एवं निगरानी रखना आवश्यक है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने चेन स्नैचिंग, पौकेटमारी, यात्री के चढ़ने व उतरने समय धक्का-मुक्की, किसी यात्री द्वारा अनावश्यक बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।