प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता सिराज अंसारी जामताड़ा
जामताड़ा: जामताड़ा, 15 फरवरी 2025: प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (प्रखंड विकास अधिकारी) की अध्यक्षता में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे विभागीय मानकों के अनुरूप योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध रूप से पूरा करें। उन्होंने खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि कोई कर्मी अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), सहायक अभियंता, प्रखंड प्रधान लिपिक, सभी कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक, रोजगार सेवक, प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षक (बीएफटी) सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।