आसनसोल साइबर ठगी का पर्दाफाश: विदेशी नागरिकों से करोड़ों की ठगी, कंपनी मालिक सहित 6 गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता , ओम प्रकाश शर्मा, आसनसोल: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम थाना टीम ने 12 फरवरी की आधी रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आसनसोल के हॉटन रोड स्थित ‘कारिवा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी के दफ्तर पर छापा मारा। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में कंपनी के मालिक अतर अली आजम सहित पांच अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया।
यह गिरोह वेब डिज़ाइनिंग की आड़ में कनाडा और अमेरिका के नागरिकों को स्काइप आईडी के जरिए कॉल कर ठगने का काम करता था। वे कॉल पर झूठे दावे करते थे कि उनके कंप्यूटर में गंभीर तकनीकी समस्या है और इसे ठीक करने के लिए एक एंटीवायरस डाउनलोड करना होगा। इसके लिए वे पीड़ितों को फ्री और क्रैक वर्जन एंटीवायरस इंस्टॉल करवाते थे, जिससे उनकी निजी जानकारी चोरी हो जाती थी। इसके बाद वे अलग-अलग पैकेज के नाम पर उनसे भारी रकम वसूलते थे, जो अमेरिकी डॉलर में ली जाती थी।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि गिरोह के सदस्य विदेशी नामों का इस्तेमाल कर पीड़ितों को विश्वास में लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों से कई लैपटॉप, मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज और ट्रांजेक्शन डिटेल्स बरामद हुई हैं। प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इसके नेटवर्क की जांच कर रही है।
साइबर ठगी के इस मामले ने यह साबित कर दिया है कि साइबर अपराधी किस तरह से तकनीक का इस्तेमाल कर भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से ऐसे साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी चेतावनी गई है। पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि वे इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल या ईमेल का जवाब देने से पहले उसकी जांच कर लें।