मिहिजाम में गुरु रविदास जयंती समारोह, मंत्री इरफान अंसारी बोले – “समाज की दिशा और दशा बदलना ही मेरा लक्ष्य
राष्ट्र संवाद सं
*रविदास सेवा समिति द्वारा मिहिजाम के रविदास मंदिर में श्री श्री संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस पावन अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और शोभायात्रा में भाग लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।*
*इस पावन मौके पर समाज में व्याप्त छूआछूत और भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने और एक सभ्य, समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया।*
*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, “गुरु रविदास जी ने हमेशा समाज में समानता का संदेश दिया। उन्होंने हमें यह सिखाया कि मानव का मूल्य जाति, धर्म या ऊँच-नीच से नहीं, बल्कि उसके कर्मों से आंका जाता है। आज भी उनकी शिक्षा हमें प्रेरणा देती है कि हम सबको एक साथ मिलकर समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करना चाहिए।”*
*मंत्री जी ने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि वे गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर चलें और हर जरूरतमंद को उसका हक दिलाने में सहयोग करें।*
*मंत्री डॉ. अंसारी ने भावुक होते हुए कहा, “मैं लगातार आप सबके आशीर्वाद से तीसरी बार विधायक बना हूं और मेरा एकमात्र लक्ष्य यही है कि हर जरूरतमंद को उसका अधिकार मिले और उसकी रक्षा हो। मुझे जाति, धर्म या राजनीतिक समीकरणों में विश्वास नहीं, बल्कि सिर्फ इंसानियत में यकीन है। मैं उन लोगों के लिए भी काम करता हूं जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, क्योंकि मैं राजनीति में केवल और केवल सेवा की भावना से आया हूं और इसी राह पर चलता रहूंगा।”*
*उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें एक साथ चलना होगा और उन लोगों का साथ देना होगा जो दिन-रात समाज के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।*
*अपने संबोधन के अंत में मंत्री जी ने कहा, “मैं आप सबके प्रेम, समर्थन और स्नेह के लिए दिल से आभार प्रकट करता हूं। मैं अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ता रहूंगा और जामताड़ा को विकास के नए आयाम तक लेकर जाऊंगा। आप सभी का साथ और आशीर्वाद बना रहे, यही मेरी आशा है।”*
मौके पर मूलचंद प्रसाद राजकुमार दास सोहन प्रसाद प्रभु दास विजय दास सामु दास बालमुकुंद रविदास उपेन्द्र दास दीपक दास पप्पू धरकन अरुण दास बसंत दास श्री भगवान मिंटू मंडल सुरेंद्र राम दिसँभार दास दिपक राम दानिश रहमान परवेज रहमान पिंटू तिवारी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।