संत रविदास जयंती पर निकाली गई भव्य प्रभात फेरी, बच्चों की क्विज व खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन
कर्माटांड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर क्लब दासपारा के सौजन्य से संत रविदास जयंती के अवसर पर एक भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए। प्रभात फेरी रेलवे फाटक से प्रारंभ होकर कर्माटांड़ गणपत महतो चौक, बजरंगबली मंदिर से होते हुए सुभाष चौक पहुंची और फिर शिशु मंदिर तक गई। इसके बाद पुनः दासपारा पहुंचकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस शुभ अवसर पर दासपारा में छोटे-छोटे बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता और खेल खुद का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद के रूप में पूरी, सब्जी एवं बंदिया का वितरण किया गया, जिससे श्रद्धालुओं ने संत रविदास जी के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की। इस अवसर पर आयोजकों ने संत रविदास जी के आदर्शों और शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज में समानता, भाईचारा और मानवता का संदेश दिया था। संत रविदास जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
समाज के लोगों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अंबेडकर क्लब दासपारा के सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस तरह के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। मोके पर अरविंद दास डिस्को दास आलोक दास बापी दास प्रेम दास रोशन दास पप्पू दास बिट्टू दास उत्पल दास संदीप दास सुजीत दास मिहिलाल दास टिल्लू दास विक्रम दास उत्तम दास रोबिन दास विनय दास आनंद दास सजीवन दास सुरेश दास नागेंद्र दास अशोक दास राजेश दास जितेंद्र दास विक्रम दास नरेश दास अभिषेक दास सागर दास ब्रजकिशोर दास अनुपम दास संदीप दास उत्पल दास नयन दास शुभम दास मृदुल दास सुभाष दास आदि सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे.