पीर साहब के मजार शरीफ पर हुई चादरपोशी, आज जलसा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बीरभूम: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत गायसाड़ा शरीफ स्थित हजरत सैयद शाह नुरुल हुसैन साहब बोखारी के मजार शरीफ पर चादरपोशी की गई। आपको बता दे यह चादरपोशी उर्श के मौके पर की गई ,जिसका नेतृत्व खानक़ा-ए-बोखारिया के गद्दीनशीन हजरत सय्यद मौलाना सैफुल हुसैन साहब बोखारी ने किया ।चादरपोशी के दौरान तमाम उलेमा-ए- केरामगण शामिल हुए ।बता दे चादरपोशी के दौरान मजार शरीफ पर फुल बरसाया गया तथा इत्र भी लगाया गया और दरुद-व-सलाम पाठ किया गया। बता दें चादरपोशी के पश्चात जश्ने मिलाद पाक का भी आयोजन किया गया ।जिसमें धनबाद से आए शायरे इस्लाम शमीम फैजी ने अपने सुरीले आवाज से लोगों का मन मोह लिया। बताते चलें आज बुधवार रात में एक बड़े जलसे का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें दूर दराज से वक्तागण लोगों को संबोधित करने के लिए गायसाड़ा के सर जमीन पर पधारेंगे ।बताते चले प्रतिवर्ष यहां पर इसी उर्श के मौके पर एक बड़े जलसे का आयोजन भी किया जाता है और इसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। जिसमें मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल,झारखंड के लोग उपस्थित होते हैं इसके अलावा अन्य राज्य से भी लोग यहां पर इस जलसा को सुनने के लिए आते हैं। वही आज जलसा के पूर्व लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ वहान रखने की व्यवस्था की गई है ।वही चादरपोशी के दौरान मौके पर हाफिज व क़ारी अहमद अली रिजवी, मौलाना सिराजुल इस्लाम ,हाफिज गियासुद्दीन ,मौलाना अब्दुल करीम नूरी ,हाफीज रफीउद्दीन, सफरे आलम,हाफिज शकूर आदि मौजूद थे।