*जामताड़ा जिले में बिंदु चंदन की पूजा अर्चना*
जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड क्षेत्र के टेसजुरिया पंचायत अंतर्गत पाराडाल गांव में लगभग 6 वर्षों से लगातार बिंदु चंदन की पूजा अर्चना की जा रही है। यह पूजा आदिवासी समाज के लिए विशेष महत्व रखती है, जिसमें विद्या की भगवान की पूजा की जाती है।
*बिंदु चंदन का महत्व*
मंजुला टुडू ने जानकारी देते हुए कहा कि बिंदु चंदन का अर्थ है विद्या की भगवान। जिस तरह हिंदू धर्म में मां सरस्वती की पूजा होती है, उसी तरह आदिवासी समाज में बिंदु चंदन की पूजा होती है।
*सामाजिक संस्कृति का कार्यक्रम*
इस अवसर पर सामाजिक संस्कृति का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें खेलकूद का आयोजन भी शामिल है। यह कार्यक्रम आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
*आदिवासी समाज की परंपरा*
बिंदु चंदन की पूजा आदिवासी समाज की एक प्रमुख परंपरा है, जो विद्या और ज्ञान के महत्व को दर्शाती है। यह पूजा आदिवासी समाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित कर सकते हैं। मौक़े टेसजुरिया पंचायत मुखिया चुनाई किस्कू पूर्ब प्रोमुख जियाराम हेमब्रम सिद्धू मरांडी मंजुला टुडू सुरंजीत मुर्मू बिमल सोरेन सहित और सभी ग्रामीम उपस्थित थे