बसंतराय पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर की बड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट जयराम कुमार दास
बसंतराय (गोड्डा) : बसंतराय
थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरगम्मा गांव में मंगलवार को उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण कर रहे महुआ देसी भट्टी को ध्वस्त कर बड़ी मात्रा में तैयार जावा महुआ को नष्ट करते हुए अवैध देसी शराब को जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस कार्रवाई के दौरान शराब बनाने वाले मौके से भागने में सफल रहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निलेश सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोरगामा गांव में नागो मंडल, कैलाश मंडल, फंटूश मंडल, पंकज मंडल के द्वारा अवैध शराब निर्माण करने के लिए भट्टी चलाया जा रहा था। फल स्वरुप अवैध शराब
निर्माण करने वालों के विरुद्ध करवाई की गई। इस दौरान तकरीबन 10 क्टिल जावा महुआ और कई लीटर देसी शराब को मौके पर नष्ट किया गया। बताया की लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और हर हाल में अवैध शराब माफिया को बक्सा नही जाएगा। जानकारी हो की बसंतराय थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब का निर्माण किया जाता रहा है। जहां उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस के द्वारा समय-समय पर छापेमारी
कर इसके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाती है लेकिन पुलिस एवं विभाग के लाख प्रयास के बावजूद बसंतराय प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध देशी शराब कारोबारियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। रात दिन अवैध शराब निर्माण का कार्य बदस्तूर जारी है। बाहर हाल पुलिसिया कार्रवाई से शराब भट्टी को नष्ट किए जाने और अवैध शराब बरामद किए जाने के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है। मौके पर उत्पाद विभाग के कई जवान मौजूद