माटीगोड़ा पंचायत भवन में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन 408 मरीजों की हुई जांच
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मुसाबनी- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंदाडीह स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन माटीगोड़ा पंचायत भवन में किया गया। अंचल अधिकारी हृषिकेश मरांडी, जिला पार्षद लखी मार्डी, प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम,पूर्व जिला पार्षद बाघराय मार्डी,माटीगोड़ा मुखिया बॉबी मार्डी, मुर्गागुटू ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो, पंचायत सचिव कान्हू हांसदाएवं सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुंदरलाल मार्डी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार के मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी।
408 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें
नि:शुल्क दवाईयां दी गयी।
स्वास्थ्य मेला में शिशु स्वास्थ्य,
मातृत्व स्वास्थ्य,एन०सी०डी० जॉच,
आयुष कार्यक्रम,कैंसर स्क्रीनिग,टी०बी०, कुष्ठ एवं मलेरिया,वृद्व संबंधित स्वास्थ्य कार्यक्रम,
एच०आई०भी० स्क्रीनिग, पोषण परामर्श केन्द्र,परिवार नियोजन,हड्डी रोग विभाग,
मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा,नेत्र चिकित्सा,दंत चिकित्सा आदि के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे।
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने में मुख्य रूप से सीएएचसी प्रभारी डॉ. सुंदर लाल मार्डी के नेतृत्व में सीएचसी के सभी डॉक्टरों की टीम सहितसीएचओ शमीम अंसारी,आभा एक्का,रीना मेहता,खुशबु परवीन,बीपीएम सूरज पूर्ति,बुधराय माहली,
गीता रानी हेम्ब्रम, गायत्री हॉसदा,मालती मार्डी
माया रानी भकत, शिशिर पुर्ती सहित सभी एएनएम, सहिया, सीएचओ, एमपीडब्लू एएनएम फार्मासिस्ट मेडिकल स्टाफ आदि का अहम योगदान रहा।