आरएफसी टीम बनी दिसंबर गुरु फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता की विजेता
कुंडहित, प्रतिनिधि।
गुरुवार को सिद्धू कानू मैदान पहाड़गोडा में तीन दिवसीय दिशोम गुरु फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल खेल 9/11 स्टार बनाम आरएफसी टीम के बीच खेला गया। बराबरी पर खेल रहने के कारण मिले पेनाल्टी शूट के मौके को भुनाते हुए आरएफसी की टीम ने एक गोल से टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल में डेंगुआ टाइगर तथा सेवड़ी ताला की टीमें हिस्सेदार रही। मैच के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कुणाल कंचन, विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला सचिव परेश यादव झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता खिरोद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू, सचिव मनोरंजन सिंह, पूर्व जिप सदस्य भजहरी मंडल, ऑफिसर हेंब्रम, कुतुबुद्दीन खान ने विजेता टीम को नगद 50000 तथा कप, उपविजेता टीम को 40000 तथा कप तथा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को 10-10 हजार नगद देकर सम्मानित किया। इस दौरान टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले रेफरियो को भी जर्सी देकर सम्मानित किया। मौके पर खेल आयोजक मंडली के अध्यक्ष सुभाष मुर्मू के अलावे झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता खेल प्रेमी तथा हजारों दर्शक गण उपस्थित थे।
फोटो : खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते अतिथिगण।