कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का सफल आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
नेहरु युवा केंद्र ,पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधानमें “कश्मीरी युवा आदान – प्रदान कार्यक्रम” का उद्घाटन विकास भारती, सुंदरनगर में किया गया | “वतन को जानो” विषय पर केंद्रित इस कार्यक्रम का उद्देश्य कश्मीर के युवाओं को झारखंड की संस्कृति, परंपराओं, और विकास गतिविधियों से अवगत करना है, जिससे राष्ट्रीय एकता और समरसता को बढ़ावा दिया जा सके। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री दीपांकर चौधरी, परियोजना निदेशक ,आइ टी डी ए, श्री ऋषभ त्रिवेदी , प्रशिक्षु अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा, राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन झारखंड, श्रीमती ललिता कुमारी ; जिला खेल पदाधिकारी श्री अविनेश त्रिपाठी; ने द्वीप प्रज्वलित कर एवं युवा आइकन स्वामी विवेकानन्द जी को पुष्पांजलि देकर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दीपांकर चौधरी ने कहा कि यह पहल कश्मीरी युवाओं को नए अनुभवों से परिचित कराएगी और उन्हें शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक अवसरों की जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगी।”।
कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए और इस पहल के प्रति उत्साह व्यक्त किया।पूर्वी सिंहभूम की जिला युवा अधिकारी श्रीमती अंजली कुमारी ने कहा की
कार्यक्रम के तहत, युवाओं को विभिन्न राज्यों की यात्रा कराई जाएगी, जहां वे स्थानीय समुदायों के साथ संवाद करेंगे, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे और विभिन्न संस्थानों में कार्यशालाओं में भाग लेंगे।