टायो रोल्स लिमिटेड प्रबंधन द्वारा गम्हरिया स्थित टायो कॉलोनी के ब्लॉक संख्या एफ-9 में कर्मचारियों को 10 दिनों के भीतर खाली करने का निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गम्हरिया।टायो रोल्स लिमिटेड प्रबंधन द्वारा गम्हरिया स्थित टायो कॉलोनी के ब्लॉक संख्या एफ-9 को संरचनात्मक दृष्टिकोण से असुरक्षित घोषित करते हुए उसमे रह रहे कर्मचारियों को 10 दिनों के भीतर खाली करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, उंक्त ब्लॉक के फ्लैटों में रहने वाले परिवारों को अपने जोखिम और उसके परिणामों पर कॉलोनी के भीतर वैकल्पिक खाली आवासों एफ टाइप या एच टाइप फ्लैटों में ‘जैसा है जहां है’ के आधार पर जाने का अवसर देते हुए उनसे लिखित आवेदन की मांग की गई है। प्रबंधन के इस फरमान से उन फ्लैटों में रहने वाले लोगों में रोष व्याप्त है। साथ ही, उनके बीच बेघर होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कंपनी प्रबंधन द्वारा दस दिनों के भीतर उन फ्लैटों की चाभियां संबंधित अधिकारियों को नहीं सौंपे जाने पर निर्धारित तिथि से प्रतिदिन 200/- रुपए की दर से दंड राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। इससे उन कर्मचारियों में उहापोह की स्थिति बन गई है। इस बावत उन फ्लैटों में रहने वाले कर्मचारियों द्वारा कंपनी प्रबंधन को वैकल्पिक आवास की असुरक्षित स्थिति एवं पुनर्वास प्रक्रिया पर पुनर्विचार करने का अनुरोध पत्र के माध्यम से किया गया है। कर्मचारियों द्वारा दिए गए पत्र में बताया गया है कि प्रबंधन द्वारा ब्लॉक-9 (फ्लैट संख्या 129 से 144) को संरचनात्मक रूप से असुरक्षित घोषित करते हुए वैकल्पिक आवास के रूप में जिस एफ टाइप या एच टाइप फ्लैट में स्थानांतरित होने का निर्देश दिया गया है उन फ्लैटों की स्थिति भी जर्जर एवं असुरक्षित बताई जा रही है। बताया गया है कि यदि नए फ्लैट्स भी संरचनात्मक रूप से कमजोर है तो पुनर्वास का यह कोई प्रभावी समाधान नहीं है और इससे उनके समक्ष भविष्य में भी संकट उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने प्रबंधन से आबंटित किए जाने वाले उन फ्लैटों का यदि किसी एजेंसी द्वारा सुरक्षा ऑडिट कराया गया है तो उसकी प्रति उपलब्ध कराने की मांग की गई है। साथ ही, भविष्य में उन फ्लैटों की मरम्मती कराई जाएगी या उसी परिस्थिति में उन्हें रहना होगा। इस संदर्भ में भी कंपनी का रुख स्पष्ट करने को कहा गया है। साथ ही, उस असुरक्षित फ्लैट में रहने पर कोई संरचनात्मक क्षति की जिम्मेदारी किसकी होगी, इसे भी स्पष्ट करने की मांग की गई है। प्रबंधन द्वारा दिए गए निर्देश में यह भी उल्लेखित नहीं है कि दंड की राशि टायो रोल्स कंपनी लेगी या जेबीवीएनएल, इससे भी कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति है। इस बावत ब्लॉक-9 में रहने वाले कर्मचारियों द्वारा कंपनी प्रबंधन को पत्र लिखकर प्रभावित कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर इन सभी मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा कर समाधान निकाले जाने का अनुरोध किया गया है। बताया गया है कि इस पर कंपनी प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रभावित लोगों को श्रम विभाग और अन्य संबंधित कानूनी मंचो पर शिकायत करने पर बाध्य होना पड़ेगा।