बी डी एस एल सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मुसाबनी- बी डी एस एल सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय,मुसाबनी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किशन कुमार अग्रवाल व अशोक कुमार गुप्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का प्रारंभ घोष दल एवं संथाली वाद्य यंत्र धमसा नगाड़ा के साथ भाल-तिलक के द्वारा अतिथि स्वागत किया गया । अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती, भारत माता एवं परम ब्रह्म ओम के समक्ष पुष्प अर्पित करने के उपरांत वंदना कर रंगारंग कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रूमी सरकार द्वारा पद-परिचय कराया गया ।कक्षा अष्टम की बहनों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसके उपरांत आदर्श भैया श्लोक राज मिश्रा एवं आदर्श बहन सालेहा अंजुम एवं सर्वश्रेष्ठ व ऑल राउंडर छात्र सुमन मुखर्जी को अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । कक्षा दशम के 210 भैया/बहनों द्वारा विद्यालय को प्रयोगशाला सामग्री उपहार स्वरूप भेंट किया गया। कक्षा दशम की छात्रा कोंकोना दास ने अपने अनुभव साझा किया। सप्तम की छात्रा राईमा मुख़र्जी ने विदाई गीत प्रस्तुत किया।विदाई भाषण नवम की छात्रा प्रिया माजी ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव
बाबुलाल सिंह ने विद्यालय उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए भैया/ बहनो को परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया एवं विद्यालय के अध्यक्ष किशन कुमार अग्रवा द्वारा आशीर्वचन के रूप में विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए भैया/ बहनों के मंगल भविष्य की कामना की गयी।
विद्यालय की आचार्या मंजुला रानी दास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के सदस्य श्री हिमांशु पात्र मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्य व आचार्या समेत समस्त विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।