उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज तकनीकी विभागों की समीक्षा हेतु आहूत बैठक संपन्न; उपायुक्त ने दिए कई अहम दिशा निर्देश
◼️ _*वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, ऐसे में जो भी अपूर्ण कार्य हैं, उसे शीघ्र पूर्ण करें – उपायुक्त*_
◼️ _*कार्य की गुणवत्ता से हो पाए समझौता; लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश*_
◼️ _*गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी चापानलों को युद्धस्तर पर दुरुस्त करने का निर्देश; पानी की नहीं होनी चाहिए किल्लत*_
◼️ _*सभी कार्य एजेंसी को संचालित/क्रियान्वित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण करने का निर्देश*_
◼️ _*कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर विकास शाखा के प्रधान सहायक का वेतन बंद करने का दिया गया निर्देश*_
आज दिनांक 05.02.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं से संबंधित तकनीकी विभाग की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई।
बैठक में जामताड़ा जिला अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं से संबंधित तकनीकी विभागों यथा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सिंचाई प्रमंडल जामताड़ा एवं कुंडहित, लघु सिंचाई, भवन, पथ, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण कार्य एवं एनआरईपी आदि द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की विभागवार समीक्षा किया गया।
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी तकनीकी विभागों की समीक्षा करते हए उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित प्रगति हेतु कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है ऐसे में कोई कार्य अधूरा नहीं रहे, जल्द से जल्द पूर्ण करें। उन्होंने समीक्षा के क्रम में लघु सिंचाई प्रमंडल को चालू वित्तीय वर्ष के योजनाओं का जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें, वहीं कई कार्य अब तक शुरू नहीं होने पर सभी स्कीम के कार्य को 15 दिनों के अंदर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
वहीं प्रधान सहायक विकास शाखा को ससमय संचिकीय कार्य नहीं करने को लेकर कार्रवाई करते हुए अगले आदेश तक के लिए वेतन बंद करने का निर्देश दिया।
वहीं विशेष प्रमंडल संचालित कार्यों/योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया, कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, कार्य को जल्दी पूर्ण करें। वहीं पर्यटन,डीएमएफटी/अनाबद्ध योजना से संचालित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में पेयजल की किल्लत नहीं हो। उन्होंने सभी चापानलों आदि को युद्धस्तर पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम में ग्राम सड़क योजना के तहत किए जा रहे कार्यों सहित अन्य संचालित योजनाओं के प्रगति की जानकारी लेते हुए इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया। इसके अलावा भवन प्रमंडल की समीक्षा करते हुए जितने भी कार्य किए जा रहे हैं उसे क्वालिटी के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। अनाबद्ध निधि के तहत कार्यान्वित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं पथ प्रमंडल के तहत कार्यों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया, इसके अलावा भू अर्जन से संबंधित रैयतों को मुआवजा भुगतान को लेकर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
वहीं विद्युत प्रमंडल की समीक्षा करते हुए उन्होंने झारखंड संपूर्ण बिजली आच्छादन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बिजली के सुचारू आपूर्ति को लेकर भी दिशा निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सिंचाई प्रमंडल कुंडहित के तहत संचालित कार्य की समीक्षा के दौरान नहर के मिट्टी भराई कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने एनआरईपी, सांसद/ विधायक निधि से किए जा रहे कार्यों सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने एवं जल्द पूर्ण करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार के अलावा तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।