चेंगाईडीह प्रीमियर लीग-3 का उद्घाटन, मुखिया XI और एडवोकेट XI के बीच पहला मैच
चेंगाईडीह में खेले गए उद्घाटन मैच में एडवोकेट XI ने जीत दर्ज की
जामताड़ा समीम अंसारी
जामताड़ा प्रखंड के चेंगायडीह, में आज 3 फरवरी 2025 चेंगायडीह प्रीमियर लीग-3 के पहले मैच का विधिवत उद्घाटन हुआ, जिसमें मुखिया XI और एडवोकेट XI के बीच शानदार मुकाबला हुआ। एडवोकेट XI ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, वहीं मुखिया XI ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 85 रन बनाए।
जवाबी पारी में उतरी एडवोकेट XI की टीम ने केवल 8.5 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया, और इस तरह से उद्घाटन मैच को रोमांचक अंदाज में समाप्त किया।
इस मैच का उद्घाटन ग्राम पंचायत चेंगायडीह की मुखिया शकीला देवी द्वारा किया गया, हालांकि उनकी अनुपस्थिति में उद्घाटन समारोह उनके बेटों इकबाल और मकबूल के हाथों संपन्न हुआ। इस दौरान चार प्रमुख स्पॉन्सर्स – एडवोकेट कलीम, मुखिया अनावुल, मो. मंसूर, और तय्यब समिति भी उपस्थित थे।
खेल कमेटी के अध्यक्ष अंजर अंसारी, उपाध्यक्ष अख्तर अंसारी, सचिव सद्दाम अंसारी, कोषाध्यक्ष समीम अंसारी, उपकोषाध्यक्ष अब्दुल खबीर, नसरुद्दीन, तमजीद, अजमत, तारीख सहित कमेटी के सदस्य मजहर आलम बाबू, वसीम, मन्नान, असरुल, एहसान, अयूब तथा गांव के अन्य दर्शक भी मौजूद थे।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में खेल प्रेमियों का उत्साह देखने लायक था और सभी ने इस खेल आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। और कल जो खेला जाएगा मन्नत एंटरप्राइजेज वर्सेस समिति Xl समय 2: बजे खेला जाएगा