*प्राइवेट अस्पतालों को दो टूक – मरीज की मौत के बाद पैसे वसूलने पर सील कर दूंगा अस्पताल-डॉ इरफान अंसारी*
*झारखंड के पहले दिव्यांग द्वारा संचालित अस्पताल का उद्घाटन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की सराहना*
*झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा ऐलान – स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, गुटखा माफियाओं और लूटखोर अस्पतालों पर होगी कड़ी कार्रवाई!*
*जामताड़ा को बनाएंगे स्वास्थ्य हब, मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल का जल्द होगा उद्घाटन-डॉ इरफान अंसारी*
गुटखा माफियाओं को चेतावनी – युवाओं की जिंदगी से मत खेलो, वरना होगी कड़ी कार्रवाई-डॉ इरफान अंसारी
*हर जरूरतमंद को मिलेगा बेहतरीन इलाज, सरकार देगी हरसंभव मदद-डॉ इरफान अंसारी*
*स्वास्थ्य सेवा को बिज़नेस नहीं बनने दूंगा, इसमें सेवा भाव होना चाहिए – मंत्री इरफान अंसारी*
*********************
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज जामताड़ा के पोसोइ में स्थित सबीना हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। यह अस्पताल झारखंड के पहले दिव्यांग द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो पूरे राज्य के लिए एक मिसाल है। उद्घाटन समारोह में सिविल सर्जन, जिला प्रशासन के अधिकारी, अस्पताल प्रबंधन एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस अवसर पर कहा, “यह गर्व की बात है कि झारखंड में एक दिव्यांग व्यक्ति ने इतनी बड़ी पहल की है और जामताड़ा जैसे क्षेत्र में एक अत्याधुनिक अस्पताल की स्थापना की है। इस अस्पताल के उद्घाटन के लिए मुझसे बार-बार आग्रह किया गया था, और मैं अपना अन्य कार्य छोड़कर विशेष रूप से यहां आया हूं। मेरी प्राथमिकता हमेशा जनता की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है, और मैं विश्वास दिलाता हूं कि जामताड़ा को स्वास्थ्य सेवाओं का हब बनाया जाएगा, ताकि लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े।”
मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि बहुत जल्द जामताड़ा में एक मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने 9 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो शीघ्र ही जामताड़ा में अपनी सेवाएं देंगे। इसके साथ ही, ग्रामीण एवं दूर-दराज़ के क्षेत्रों के लोगों के लिए बाइक एंबुलेंस एवं सामान्य एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे हर जरूरतमंद को त्वरित और बेहतर इलाज मिल सके।
मंत्री डॉ. अंसारी ने निजी अस्पतालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा, “किसी भी मरीज की मृत्यु होने के बाद परिजनों से जबरन पैसा नहीं वसूला जाए। यह गंभीर विषय है, और यदि कोई अस्पताल ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसे तुरंत सील कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य सेवा को व्यावसायिक लाभ का साधन नहीं बनने दिया जाएगा, बल्कि इसे सेवा भावना से संचालित किया जाना चाहिए।”
मंत्री डॉ. अंसारी ने राज्य में तंबाकू और गुटखा के खिलाफ कड़े कदम उठाने की भी घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सादा मसाले के नाम पर गुटखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का मुख्य कारण तंबाकू है, और इसे रोकने के लिए मैंने सिविल सर्जन, ड्रग इंस्पेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस अवैध व्यापार पर कड़ी निगरानी रखें।”
अस्पताल प्रबंधन को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. अंसारी ने आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव मदद देने के लिए तत्पर है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से आग्रह किया कि वे गरीबों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, “मेरी सरकार का संकल्प है कि हर जरूरतमंद को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। कोई भी मरीज पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहेगा।”
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है और आने वाले समय में राज्य के हर जिले में उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मौके पर अस्पताल प्रबंधक महादुली अंसारी जलाल अंसारी चिरागुद्दीन अंसारी मुख्तार अंसारी निशापति हसदा आशा देवी सनाउल अंसारी फैयाज केसर श्याम लाल मरांडी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।