घोलजोड़ में सड़क दुर्घटना में दो की मौत
नाला: जामताड़ा जिले के नाला थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब 5 बजे नाला-दुमका मुख्य सड़क पर घोलजोड़ गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना एक युवक और एक महिला के साथ हुई, जो किसी काम से नाला आए थे और वापस घर जाने के क्रम में घोलजोड़ गांव के समीप सड़क पर अज्ञात वाहन से धक्का लगने से यह दुर्घटना हुई। धक्का मारने के बाद वाहन भागने में सफल रहा। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और मुआवजा की मांग की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक द्वारा कई बार दौरा किए जाने और सड़क दुर्घटना की जांच किए जाने के बावजूद भी सड़क दुर्घटना कम नहीं हो रही है। नाला थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।