गोड्डा डीसी तथा एसपी ने गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन हेतु फुल ड्रेस रिहर्सल सह परेड पूर्वाभ्यास का किया संयुक्त निरीक्षण
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
गोड्डा: स्थानीय गांधी मैदान में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्री जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक, गोड्डा श्री अनिमेष नैथानी के द्वारा संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल सह परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के द्वारा पुलिस जवानों एवं विभिन्न स्कूलों के द्वारा की तैयारियां, परेड के दौरान शारिरिक दूरी का शत-प्रतिशत अनुपालन , मैदान की साफ सफाई का अंतिम रुप देने,मंच सजावट एवं रंगरोगन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई कि भारत की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए संकल्प लेकर राष्ट् प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर शांतिपूर्ण तरिके से गणतंत्र दिवस मनाएं।
पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा श्री अनिमेष नैथानी के द्वारा बताया गया कि सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी पूरी संयमित होकर गणतंत्र दिवस में भाग लें एवं जो भी कमियां रह गई है उसे यथाशीघ्र दूर कर लिए जाए। पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए कि स्वच्छ ड्रेस में गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित हो।
कार्यक्रम में आईआरबी के जवानों की टुकड़ी सहित महिला/पुरूष पुलिस जवान, गृह रक्षा वाहिनी एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया जिसका क्रमवार निरीक्षण किया गया।
ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत् परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक-18 .01.2025 से किया जा रहा था, जिसके तहत् आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।
विदित हो कि मुख्य अतिथि माननीय मंत्री ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग श्रीमती दीपिका पांडे सिंह द्वारा 9ः05 मिनट पर झंडोतोलन किया जाएगा।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी श्री रितेश जयसवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उप समाहर्ता श्री श्रवण राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री पंकज कुमार ,विधिशाखा पदाधिकारी सहजिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्री अभय कुमार,सर्जेंट मेजर अन्य पुलिस कर्मी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।