स्मारिका समिति की एक बैठक आयोजित की गई
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
दुमका: सूचना भवन में 21 फरवरी 2025 से आयोजित होने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकाशित होने वाले स्मारिका के लिए उपनिदेशक जनसम्पर्क रोहित कंडुलना की अध्यक्षता में स्मारिका समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्मारिका के विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान समिति के सदस्यों ने हिजला मेला को राज्य के अलावा देश में भी एक अलग पहचान दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस वर्ष प्रकाशित होने वाली स्मारिका हिजला मेला के इतिहास से लेकर वर्तमान एवं सम्पूर्ण संताल परगना पर आधारित होगा। स्मारिका समिति के सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि यह स्मारिका संताल परगना के लोगों के लिए ज्ञानवर्धक होगा एवं पूरे संताल परगना की झलक स्मारिका में होगी।
स्मारिका हेतु निम्नलिखित टॉपिक पर आलेख/रचना आमंत्रित किया गया है l
■ संथाल परगना का इतिहास
■ वर्तमान परिदृश्य में हिजला मेला
■साहित्यिक विरासत-कविता,कहानी
■ संथाल परगना के साहित्यकार
■ कला संस्कृति, लोकगीत, लोकनृत्य
■ वाद्य यंत्र,पेंटिंग
■ कला एवं शिल्प
■ सांस्कृतिक धरोहर
■ ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
■ आदिवासी खान पान
■ सामाजिक एवं सांस्कृतिक सरोकार- पर्व त्योहार एवं लोक परंपरा
■ अर्थव्यवस्था-कृषि,हाट बाजार, मेला,पशुपालन
■ नवाचार
■ झारखंड की विशेष सांस्कृतिक धरोहर
■ पारंपरिक खेल कूद
■ कविता, लघु कथा, गीत गजल
ज्ञात हो कि इस वर्ष 21 फरवरी से 28 फरवरी तक राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2025 का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया सभी आलेख 31 जनवरी 2025 तक जिला जनसम्पर्क कार्यालय दुमका के मेल आईडी [email protected] में हिंदी, संथाली, अंग्रेजी बांग्ला, अंगिका, उर्दू भाषा में सॉफ्टकॉपी में
भेजा जा सकता है l
भाषावार font
1. हिंदी यूनिकॉड/kurtidev10
2. Santhali -kurtidev10
3. English -Times roman
4. बांग्ला -amar bangla में होगा।