राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर आज जिला परिवहन कार्यालय के सौजन्य से विभिन्न ऑटो डीलर्स के कर्मी सहित सड़क सुरक्षा टीम ने निकाली बाइक जागरूकता रैली
निजाम खान राष्ट्र संवाद
आज दिनांक 08.01.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने अधिकारियों संग राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिला परिवहन कार्यालय, जामताड़ा के सौजन्य से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों का पालन कराने हेतु लोगों में जागरूकता लाने हेतु विभिन्न ऑटो डीलर्स के ऑनर, कर्मी एवं चालक आदि के द्वारा अनुमंडल कार्यालय से समाहरणालय परिसर तक बाइक जागरूकता रैली निकाला गया, जो समाहरणालय परिसर में सभा के रूप में परिणत हो गया।
_*सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें; वाहन सावधानी से चलाएं – उपायुक्त*_
मौके पर उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने सभी से अपील कर कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः पालन करें। अगर दोपहिया वाहन चलाते हैं तो हेलमेट जरूर पहने एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। वाहन चलाते समय नशा न करें, रैश ड्राइविंग न करें। उन्होंने ऑटो डीलर्स से कहा कि वाहन विक्रेता के रूप में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है, वाहन देते समय जरूर आश्वस्त हो लें कि सभी कागजात पूर्ण हो, ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से हो। आजकल किशोर वर्ग के युवाओं के द्वारा फर्राटे से दोपहिया वाहन चलाए जाते हैं जो नियम के विरुद्ध है एवं काफी खतरनाक है। वाहन एजेंसी वाले वाहन के साथ या तो बिल में या फिर अलग से एक पंपलेट दें जिसमें जागरूक संदेश हो। इसके अलावा उन्होंने अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट प्रयोग करने के लिए अपील किया। कहा कि सड़क किनारे में मिलने वाले हेलमेट को सस्ते के चक्कर में न लें, वाहन को सावधानी पूर्वक चलाएं।
_*वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) ने*_ सड़क सुरक्षा को लेकर सामूहिक सहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा में सबों की भूमिका है। हमलोग सड़क सुरक्षा को लेकर कार्य कर रहे हैं, विगत 1 जनवरी से हमलोग जिले भर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने डीलर्स से कहा कि वैध कागजात के साथ ही वाहन को बेचें। आप लोग भी अपने स्तर से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान का हिस्सा बनें, लोगों को जागरूक करें।
इसके अलावा परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री संजय कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर सड़क सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
_*इस मौके पर उपायुक्त ने सभी को सड़क सुरक्षा का शपथ भी दिलाया।*_
*_इस मौके पर_* परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) श्री संजय कुमार सिंह एवं सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य तौसीफ जलीली, सतीश कुमार सिंह, माज आलम, मिथुन राजपाल, विनयकांत मुर्मू के अलावा विभिन्न ऑटो डीलर्स के ऑनर, कर्मी एवं अन्य मौजूद रहे।