सर्वसम्मति से समर माजी बने नाला के उप-प्रमुख
निजाम खान ।राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: नाला प्रखंड में लगभग 1 साल से उप प्रमुख पद रिक्त था जिसको लेकर आज उप- प्रमुख पद के लिए पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा उप चुनाव कराया गया। जिसमें सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पैकबोड़ पंचायत सचिव समर माजी को नाला प्रखंड के लिए उप प्रमुख पद के लिए सहमति दी। जिसको एसडीएम अनंत कुमार ने उप- प्रमुख पद के लिए प्रमाण पत्र दिया ।मौके पर टेसजोड़ीया पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली के अलावा अन्य पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।आपको बता दे इससे पहले नाला प्रखंड के लिए उप प्रमुख बोमनाथ मंडल थे जिन्हें सरकारी नौकरी मिलने के बाद उन्होंने स्वेच्छा से इस पद से इस्तीफा दे दिया था ।अभी वर्तमान में बोमनाथ मंडल सरकारी शिक्षक के पद पर पदस्थापित है।