उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) अंतर्गत संचालित योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न
लंबित योजनाओं को जनवरी माह तक करें पूर्ण – उपायुक्त*_
आज दिनांक 08.01.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) अंतर्गत संचालित योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा विगत 04 वित्तीय वर्षों के संचालित विभिन्न योजनाओं यथा अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेरा बंदी, आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र/धूमकुड़िया हाउस निर्माण, जाहेरस्थान घेराबंदी के अलावा संविधान की धारा 275 (1) वित्तीय वर्ष 2022-23 अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय/छात्रावासों का मरम्मती/जीर्णोद्धार कार्य की विस्तारपूर्वक समीक्षा किया गया। उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में कई योजनाओं के विगत वित्तीय वर्षों से पूर्ण नहीं होने एवं कार्य की सुस्ती देखकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इसी माह जनवरी तक सभी लंबित कार्य को युद्धस्तर पर करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में एकलव्य विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय के रिपेयर कार्य के लिए सोमवार तक एस्टीमेट देने का निर्देश दिया। इसके अलावा अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण जीर्णोद्धार हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को संयुक्त रूप से विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया ताकि प्रशासनिक स्वीकृति एवं निविदा प्रक्रिया को जल्द से जल्द किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं एवं अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार होना चाहिए, इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए, वे स्वयं कार्यस्थल का निरीक्षण करेंगे। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो भी लंबित कार्य/योजना है उसे आपसी समन्वय से जल्द से जल्द पूर्ण करें, किसी भी स्तर से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं बैठक में उपायुक्त द्वारा बैठक में ट्राइबल मल्टी मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर स्थल चयन के संबंध में विमर्श किया गया एवं जेएससएलपीएस के डीपीएम एवं अन्य को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, डीपीएम श्री राहुल रंजन सहित विभिन्न सहायक एवं कनीय अभियंता मौजूद रहे ।