गोड्डा समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
=======================
*आज दिनांक 30.12.2024 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों का आधारभूत संरचना, पोषण ट्रैकर एप पर एंट्री, सहित अन्य क्रियान्वित योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।*
*समीक्षा के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रखने एवं निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। पोषण ट्रैकर एप के अनुसार पूरक पोषाहार प्राप्त करने वाले लाभुकों में गर्भवती महिला, धात्री महिला, विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों आदि की समीक्षा कर कुल लक्ष्य के विरुद्ध शत् प्रतिशत प्रविष्टि करने एवं रैंडम सर्वेक्षण कर सेविका को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जियो टैग फोटो उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। पोषण माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की भागीदारी को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जिले में सैम ( अति गंभीर कुपोषित) एवं मैम (अति कुपोषित) बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम तथा कम उम्र में किशोरियों के होने वाले विवाह को रोकना पोषण माह कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य हैं ताकि उनका समुचित विकास हो सके।*
*मौके पर बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी,गोड्डा श्रीमती रेखा भारती , रीजनल कोऑर्डिनेटर श्री रूपक दीक्षित ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,महिला पर्यवेक्षिका, समाज कल्याण विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।*
=====================
*#TeamPRD(Godda)*