उपायुक्त अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक सम्पन्न
40 शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड 01 का लाभ देने का निर्णय लिया गया
आज दिनांक 08 जून 2023 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक किया गया।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बताया गया की शिक्षिको को नियुक्ति तिथि से ग्रेड-1 का लाभ दिया जाना था। इसके लिए कुल 116 आवेदन आए थे। जिसकी जांच उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा की गई । उपायुक्त द्वारा पूछने पर बताया गया कि 76 शिक्षिकों द्वारा संकल्प संख्या 1145 दिनांक 18/07/2019 के तहत निर्धारित अहर्ता को पूर्ण नहीं करने के कारण समिति द्वारा 76 शिक्षिकों का दावा खारिज कर दिया गया तथा शेष 40 योग्य शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड 01 का लाभ देने की अनुशंसा की गई है। जिस पर उपायुक्त द्वारा सहमति जताई गई।
उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि किसी शिक्षक को इस संबंध में किसी तरह की आपत्ति हो तो 2 महीने तक दावा आपत्ति शिक्षा विभाग में दे सकते हैं।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, स्थापना उप समाहर्ता श्री प्रधान मांझी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।