पश्चिमी सिंहभूम मोबाइल कनेक्टिविटी एवं सड़क कनेक्टिविटी से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में जिला अंतर्गत मोबाइल कनेक्टिविटी एवं सड़क कनेक्टिविटी से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि आगामी 3 महीनों के अंतर्गत जिले में मोबाइल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में काफी सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिले में बीएसएनएल एवं एयरटेल नेटवर्क प्रदाता कंपनियों द्वारा यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड(यूएसओएफ), एडीएफ व अन्य विभागों के तहत लगाये जाने वाले मोबाइल टावर अधिष्ठापन से संबंधित जमीन एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्ति का समीक्षा किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि छह स्थानों पर वन विभाग से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र के अलावा सभी जगहों के लिए संलग्न विभागों से एनओसी निर्गत कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में तकरीबन 250 मोबाइल टावर अधिष्ठापन हेतु प्रक्रिया जारी है, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बैठक में निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में उक्त के अलावे जिला अंतर्गत दुर्गम एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी से संबंधित विषयों पर भी चर्चा किया गया। जिस दौरान रोड कनेक्टिविटी से संबंधित नए प्लान कि कहां-कहां नई सड़क का निर्माण किया जाना है तथा सड़क निर्माण से संबंधित पुरानी योजनाएं जो क्रियाशील है, को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
उक्त बैठक में अपर उपायुक्त श्री संतोष कुमार सिन्हा, उप समाहर्ता सामान्य शाखा श्री कुमार हर्ष, आरईओ चाईबासा/चक्रधरपुर व आरसीडी चाईबासा/मनोहरपुर के अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे।