“जामताड़ा के युवाओं को खेल और शिक्षा में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का आह्वान: अज़हरुद्दीन”
पिपलाटांड फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के प्रतिनिधि के रूप में अज़हरुद्दीन पहुंचे
पिपलाटांड में आयोजित प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इस वर्ष माननीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि अज़हरुद्दीन ने शिरकत की। रांची में व्यस्त कार्यक्रम के कारण मंत्री डॉ. अंसारी स्वयं उपस्थित नहीं हो सके।
इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिन्होंने पूरे मैच का भरपूर आनंद उठाया। फाइनल मुकाबले का माहौल खेल प्रेमियों के जोश और उत्साह से सराबोर रहा।
मंच से संबोधित करते हुए अज़हरुद्दीन ने कहा, “जामताड़ा के बच्चे न केवल फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि उनमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की असीम संभावनाएं हैं। मंत्री जी हमेशा यहां के युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि जिस विश्वास के साथ जामताड़ा की जनता ने तीसरी बार लगातार डॉ. इरफान अंसारी को विधायक चुना है और राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनाई है, वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने समाज को प्रगति की ओर ले जाएं।
अज़हरुद्दीन ने यह भी आश्वासन दिया कि मंत्री डॉ. इरफान अंसारी हमेशा की तरह जामताड़ा के विकास और यहां के लोगों की भलाई के लिए समर्पित रहेंगे।