चांडिल थाना को मिला नया प्रभारी, दिलसन बिरुवा ने संभाला कार्यभार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल। आखिरकार दो सप्ताह के लंबे इंतजार के बाद चांडिल थाना को नया प्रभारी मिल गया है। दिलसन बिरुवा ने चांडिल थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया। गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2024 को डीजीपी द्वारा पूर्व थाना प्रभारी वरुण यादव को निलंबित किए जाने के बाद यह पद रिक्त था।
नव नियुक्त थाना प्रभारी दिलसन बिरुवा ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे जनता के सहयोग से अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही क्षेत्र में अवैध कारोबार और अनैतिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि चांडिल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
थाना प्रभारी बिरुवा ने जनता से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी साझा करें, ताकि अपराध मुक्त और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। उनके इस बयान से क्षेत्रवासियों में अपराध पर लगाम लगाने की उम्मीद जगी है।