उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की आहूत बैठक संपन्न
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर दिए गए जरूरी दिशा निर्देश
विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा लगाए गए टावरों की समीक्षा कर उपायुक्त ने नेटवर्क की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं शेडो एरिया को चिन्हित कर समुचित कार्रवाई हेतु दिए निर्देश*_
आज दिनांक 18.12.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति (डीटीसी) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने टेलीकॉम से संबंधित अब तक प्राप्त आवेदनों एवं कृत कार्रवाई की समीक्षा की। उपायुक्त ने टेलीकॉम से संबंधित लंबित आवेदनों की जांच करते हुए अपने लॉगिन में जाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि समय पर मोबाइल टॉवरों का अधिष्ठापन किया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त ने टॉवर अधिष्ठापन करने हेतु क्षेत्र की व्यवहार्यता का सत्यापन सुनिश्चित करने पर विशेष ज़ोर दिया। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शिका के आधार पर टावरों को अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिले में सभी टेलीकॉम कंपनियों को खराब नेटवर्क क्वालिटी स्लो इंटरनेट को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उसमें सुधार लाने हेतु कंपनियों के प्रतिनिधि को समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया। कहा कि ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में सभी सर्विस प्रोवाइडरो का सेवा खराब है, जिसमें एयरटेल का स्थिति बहुत ज्यादा खराब है, इसका नेटवर्क नहीं रहता है, साथ ही जियो एवं बीएसएनल की भी स्थिति खराब है। उपायुक्त ने कहा कि खराब इंटरनेट नेटवर्क के कारण जहां एक तरफ उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वहीं सरकारी कार्यों के संपादन में भी बाधा उत्पन्न होती है। सभी कंपनियां इसे गंभीरता पूर्वक लें और सुधार हेतु अपेक्षित कार्रवाई करें उन्होंने इसके लिए संबंधित अधिकारी को कंपनियों के उच्चाधिकारियों से पत्राचार कर समस्याओं से अवगत कराने में अविलंब सुधार लाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने शेडो एरिया जहां नेटवर्क की सुविधा नहीं है। वहां प्राथमिकता के आधार पर टॉवर अधिष्ठापित करने हेतु यथोचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। वहीं उन्होंने टावर अधिष्ठापन में स्वास्थ्य मानकों का भी ख्याल रखने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा झारखण्ड संचार मीनार एवं संबंधित संरचना नीति, 2015 के अधिसूचित होने के पूर्व में अधिष्ठापित संचार मीनार की सूची संबंधित सर्विस प्रोवाइडर एवं अंचल अधिकारी को देने का निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री अनंत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री सत्य प्रकाश, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष, नोडल पदाधिकारी यूआईडीएआई श्री राजीव कुमार, सभी अंचल अधिकारी एवं टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित रहे।