हावड़ा- मुंबई रेल मार्ग पर गम्हरिया और बिरबांस के बीच स्थित कमलपुर गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 266/-25 और 266/-27 के बीच एक अज्ञात महिला का शव पाया गया. महिला की उम्र लगभग 65 वर्ष बताई जाती है. सोमवार देर रात करीब 1:00 बजे लोको पायलट द्वारा सीनी स्टेशन पर इस बाबत सूचना दी गई. जिसके बाद आरपीएफ के एसआई राम अनूप सिंह और आरक्षी देव आनंद कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बाद मामले की जानकारी सरायकेला थाना को भी दी गई. जहां सरायकेला से एसआई विधायक प्रसाद यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला अस्पताल भिजवा दिया. महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जमशेदपुर अक्षेस द्वारा तमाम कमर्शियल बिल्डिंग मे पार्किंग एरिया बनाये जाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, मंगलवार को एक बार फिर साकची गोलचक्कर के समीप तमाम बिल्डिंग पर यह अभियान चलाया गया.
गौरतलब हो की इन तमाम बिल्डिंग मे पास किये गए नक्सा के आधार पर इनके बेसमेंट मे पार्किंग स्थल होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं करके बिल्डिंग मालिक उक्त बेसमेंट के पार्किंग स्थल को कमर्शियल रूप मे इस्तेमाल करते हैं और वहां से अलग मुनाफा कमाते हैं, ऐसे मे उक्त बिल्डिंग मे आने जाने वाले लोग अपने वाहनो को सड़क किनारे पार्किंग करते हैं, और इसी कारण अक्षेस विभाग के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है, पूर्व मे नक्सा विचलन करने वाले तमाम बिल्डिंग मालिकों को नोटिस दिया जा चूका था, और कइयों ने पार्किंग स्थल बना लिया है, लेकिन सरकारी आदेश को दरकिनार करने वालों के खिलाफ अक्षेस विभाग ने मंगलवार को करवाई की.
*मैंटेंस के नाम पर विद्युत उप केंद्र और 132/ग्रिड घंटो पावर काट रही है।*
*72, घंटा में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो नहीं तो होगा आंदोलन-: बाबर खान*
विद्युत विभाग की लापरवाही से चरमरा गई है विधुत आपूर्ति।
झामुमो नेता बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में विधुत उप केंद्र के रख रखवा (मींटेंस)के नाम पर आवासीय क्षेत्र में 7/7 घंटा बिजली कटी जारही है। लेकिन बिजली की आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। कभी विद्युत उप केंद्र तो कभी ग्रिड का शेडिंग से विद्युत उपभोक्ता काफी निराश हैं। जो काम भीषण गर्मी स पहले करना चाइये विभाग खतरनाक गर्मी में करता है। इस के बावजूद हल्की हवा और बारिश हुई के घंटों पावर काट दिया जाता है। झामुमो नेता बाबर खान ने कहा विभाग की लचर व्यवस्था का नतीज़ा है कि आम आदमी को 24/ घंटा में 12 घंटा ही बिजली मिल पा रहा है। जो बहुत ही गंभीर मामला है। विभाग के प्रति विद्युत उपभुक्ता अकरोशित हो रहे हैं।
बाबर खान ने कहा बहुत जल्द झामुमो प्रतिनिधि मंडल बिधूत महा प्रबंधक से मिलकर जन हित मे विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से करने का मांग करेगा। यदि दिए हुए समय में विधुत आपूर्ति में सुधार नहीं हुई तो। झामुमो विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरोध में कड़ा रुख अख्तियार करेगी। बाबर खान ने कहा हेमंत सरकार विधुत आपूर्ति पर सख्त आदेश विभाग को दिया है की बिजली की कटौती आवासीय क्षेत्र में नहीं हो। लेकिन विभाग की लापरवाही बरतने के कारण आम जनता तरही तरही हो रही है। बिजली कटौती के कारण पेयजल की समस्या होजती है।
बाबर खान ने कहा कि 72/ घंटा में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल नहीं हुई तो विद्युत महा प्रबंधक का घेराव किया जायेगा।
विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) केअवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन- मानगो शाखा द्वारा पृथ्वी पार्क, नियर हनुमान मंदिर, न्यू पुरुलिया रोड, मानगो में शाखा के तरफ से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री मुकेश मित्तल जी एवं महासचिव श्री विवेक चौधरी जी एवं जिला पदाधिकारी श्री उमेश शाह जी, श्री विजय खेमका जी एवं मानगो शाखा के सलाहकार समिति सदस्य श्री डॉ राधेश्याम अग्रवाल जी उपस्थिति हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मानगो शाखा अध्यक्ष श्री लाला जोशी जी, सचिव श्री अंकित अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दीपक पटवारी जी, सहसचिव श्री संजय अग्रवाल जी, श्री अजय चौधरी जी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री विक्रम केडिया जी, श्री रामस्वरूप शर्मा जी,j श्री संजय सावा जी, श्री शुभम शर्मा जी, श्री नब्बू अग्रवाल जी, श्री संजय अग्रवाल जी एवं श्री पप्पू शाह जी भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उ.म. विद्यालय भाटियाबस्ती के प्रांगण में बच्चों के साथ सभी शिक्षकों ने मिलकर वृक्षारोपण का कार्य किया। इसमें विभिन्न बीएड संस्थानों के आए हुए प्रशिक्षु महिला शिक्षिकाओं द्वारा भी वृक्षारोपण का कार्य बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस दरम्यान भ बच्चों और शिक्षकों को वृक्ष को अपने पुत्र के समान मान कर उसकी देखभाल करने का महत्व समझाते हुए शपथ दिलाई गई।आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण अनिश्चितताओं से झुझ रहा है। ऐसे में भविष्य को सुरक्षित करने हेतु औद्योगीकरण के साथ साथ वनीकरण के कार्य को अधिक महत्व देने की आवश्यकता है, ताकि पर्यावरण की अनिश्चितताओं से धरती को बचाया जा सके। इस कार्यक्रम में प्रधान शिक्षक गोपेश ठाकुर, डीबीएमएस कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ जूही समर्पिता, सहायक अध्यापिका रेखा रानी प्रतिमा दत्ता,रेनु सिंह व वरूण चटर्जी के साथ साथ सभी प्रशिक्षु शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
*आनंद मार्ग के विश्व मंच पर छठवीं बार जनसेवा पुरस्कार से सम्मानित हुए सुनील आनंद*
*आनंद मार्ग के विश्व मंच पर सुनील आनंद को छठवीं बार जनसेवा सील्ड मिला*
*2017,2019,2020 2022 , 1 जनवरी 2023 एवं 5 जून 2023 में छठवीं बार जनसेवा पुरस्कार से सम्मानित हुए सुनील आनंद*
आनंद मार्ग के विश्वस्तरीय धर्म महासम्मेलन आनंद मार्ग के हेड क्वार्टर ,पुरुलिया जिले के आनंद नगर में आयोजित किया गया इस धर्म महा सम्मेलन में विभिन्न तरह के आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए,इस विश्व मंच पर श्रद्धेय पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत के हाथों के सुनील आनंद को अध्यात्मिक भाव से जनसेवा के लिए मिला जनसेवा पुरस्कार
यह पुरस्कार पिछले 6 महीने के अर्धवार्षिक रिपोर्ट के आधार पर संस्था के विश्व स्तर पर जनसेवा के कार्यकलाप पर चयन कर दिया जाता है
पिछले 6 महीने के रक्तदान शिविर, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नव्य मानवतावादी सिद्धांत पर आधारित पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया
2017 में भी जनसेवा पुरस्कार से सुनील आनंद सम्मानित हो चुके हैं
2019 में भी जनसेवा पुरस्कार से सुनील आनंद सम्मानित हो चुके हैं
2020 में भी जनसेवा पुरस्कार से सुनील आनंद सम्मानि किए गए
1 जनवरी 2022 को चौथी बार जनसेवा पुरस्कार ग्रहण किए
1 जनवरी 2023 को पांचवीं बार जनसेवा पुरस्कार ग्रहण किए
5 जून 2023 को छठवीं बार जनसेवा पुरस्कार
– झारखण्ड पुनरुत्थान अभियान के द्वारा आगामी 9 जून यानी धरती आबा बिरसा मुंडा के पुण्यतिथि के मौके पर झारखण्ड से ओड़िसा कलिंगनगर तक बनने वाले डेवलपमेंट कोरिडोर के विरोध मे अभियान की शुरुवात की जाएगी.
– इसमें सबसे पहले खैरबनी मे बन रहे कचरा प्लांट का विरोध किया जायेगा, जिसके बाद लगातार ओड़िसा के कलिंगनगर तक बनने वाले डेवलपमेंट कोरिडोर का विरोध जताया जायेगा, इन्होने बताया की इस डेवलपमेंट कोरिडोर का निर्माण सरकार निजी कंपनियों के साथ मिलकर कर रही है और इसके लिए सैकड़ों ग्रामीणों की जमीन को अधिग्रहण किया जायेगा, सड़क चौड़ीकरण हेतु खेती की जमीन को भी लिया जायेगा जो गलत है, और इसका विरोध इनके द्वारा एक अभियान चलाकर किया जायेगा.