यंग राउडी क्लब और फोर्टी प्लस लीजेंड ने जीते अपने – अपने मैच
*30वां बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट मैच
घाटशिला l संवाददाता
मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में गुरुवार को खेले गए 30वें बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन मऊभण्डार की यंग राउडी बॉयज क्लब और जमशेदपुर की फॉटी प्लस लीजेंड ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेकंड राउंड में प्रवेश किया।
नारायण के अर्द्धशतक पर भारी पड़ा दिनु की अर्द्धशतकीय पारी, 6 रन से मऊभंडार को मिली जीत
दिन के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग राउडी बॉयज क्लब मऊभंडार ने बल्लेबाज दिनु के अर्द्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित दस ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर 114 रन बनाएं। बल्लेबाज दिनु ने 12 छक्कों की मदद से नाबाद 85 रनों की तूफानी पारी खेला। विपक्षी टीम की ओर से एकमात्र गेंदबाज राकेश को 3 विकेट मिला। जवाबी पारी खेलने उतरी जमशेदपुर की हिंदू वॉरियर्स निर्धारित दस ओवर में 3 विकेट 108 रन ही बना सकीं। बल्लेबाज नारायण ने 10 छक्कों एवं 2 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेल कर संघर्ष जरूर किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकें। मऊभंडार के लिए तुलसी व सूरज ने एक-एक विकेट लिए। मऊभंडार ने इस रोमांचक मुकाबले को 6 रन से जीतकर सेकंड राउंड में प्रवेश किया। मऊभंडार के दिनु मैन ऑफ़ द मैच से पुरस्कृत किए गए।
रोमांचक मुकाबले में फॉटी प्लस ऑफ लीजेंड ने मनिफिट को 7 रन से हराया
दिन के दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉटी प्लस लीजेंड ऑफ जमशेदपुर ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 123 रन बनाएं। बल्लेबाज साजिद ने दो छक्कों एवं दो चौकों की मदद से नाबाद 25 रन और नरेश ने तीन छक्कों एवं एक चौका की मदद से 23 रन बनाएं। विपक्षी टीम के गेंदबाज जगजीत ने 3 विकेट लिएं। जवाबी पारी खेलने उतरी मनिफिट स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकीं। इस टीम के बल्लेबाज तरण ने दो छक्कों की मदद से 36 रन और लड्डन ने 18 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकें। विपक्षी टीम के गेंदबाज दिलीप और राजेश ने दो-दो विकेट झटककर अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से जीत दिलाया। फॉटी प्लस लीजेंड के साजिद को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। आज के मैचों में जेके मिश्रा, एके रॉय, आतनु चटर्जी और संजय मजूमदार ने अंपायर, परमजीत सिंह और संदीप भट्टाचार्य ने स्कोरर तथा एनके राय और संजय कुमार ने कमेंटेटर की भूमिका अदा किया।
आज के मैच
1. स्टार इलेवन जमशेदपुर बनाम रेड जोन क्रिकेट क्लब जमशेदपुर।
2. गब्बर इलेवन दिल्ली गेट बनाम लिवरपूल-बी जमशेदपुर।