उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग अंतर्गत जिला मत्स्य समिति की बैठक आहूत; विभिन्न बिंदुओं पर दिए गए जरूरी दिशा निर्देश
आज दिनांक 03.12.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग अंतर्गत जिला मत्स्य समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं विगत वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं में नए लाभुकों के चयन करने, चालू वित्तीय वर्ष एवं आगामी वित्तीय वर्ष हेतु पीएमएमएसवाई अंतर्गत विभिन्न योजनाओं यथा रियरिंग एवं ग्रो आउट तालाब निर्माण, बायोफ्लक की स्थापना, इंसुलेटेड वाहन, रेफ्रिजरेटेड वाहन, आइस बॉक्स के साथ मोटरसाइकिल, ई रिक्शा आदि योजनाओं में आवेदकों के प्राप्त आवेदन एवं जांच प्रतिवेदन की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
*_इस मौके पर_* उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कश्यप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राज शेखर, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार रजक, एलडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।