उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज सिदो कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड जामताड़ा का निदेशक पर्षद एवं जिला सहकारी विकास समिति की आहूत बैठक संपन्न
विभिन्न बिंदुओं पर हुई समीक्षा; दिए गए जरूरी दिशा निर्देश*_
आज दिनांक 03.12.2024 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में सिदो कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड जामताड़ा का निदेशक पर्षद एवं जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक के क्रम में वित्तीय वर्ष 2021-2024 के अंकेक्षण प्रतिवेदन का अवलोकन, जिले में आहरित एवं परिष्कृत कृषि एवं वनोपज उत्पादों के भंडारण एवं परिष्करण इकाई हेतु जमीन की उपलब्धता पर विचार, लैंपेसों से वनोपज एवं कृषि संबंधी कार्ययोजना, सदस्यता वृद्धि, नए सदस्यों के सदस्यता एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा निदेशक पर्षद की बैठक में एजेंडावार सभी बिंदुओं पर समीक्षा किया गया। इस क्रम में संयुक्त सहकारिता भवन हेतु विभिन्न कार्यालय उपस्करों के रख रखाव करने, पार्टिशन पैनल बनाने, कार्यालय संचालन हेतु मैनपावर नामित करने, जिला सहकारी संघ कार्यालय के लिए पैन, जीएसटी निबंधन के अलावा चालू वित्तीय वर्ष में जिला संघ के सुदृढ़ीकरण के लिए हिस्सापूंजी मद में आवश्यक राशि की मांग करने हेतु निर्णय लिए गए।
इसके अलावा जिला सहकारी विकास समिति की समीक्षा के क्रम में राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस, एनसीसीएफ पोर्टल में लैंपस का डेटा प्रविष्टि, नए मत्स्यजीवी, दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों के स्थापना, जिला /प्रखंड स्तरीय संघों के साथ सहकारी समितियों के संबद्धता, धान अधिप्राप्ति के लिए लैंपस को क्रय केंद्र के रूप में चिह्नित करने, लैंपसों का कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में कार्य, फर्टिलाइजर सेंटर में विक्रय केंद्र, 500 एमटी, 100 एमटी गोदाम निर्माण एवं 5 एमटी सौर ऊर्जा संचालित मिनी कोल्डरूम निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता के अलावा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 आदि पर विमर्श किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिन पंचायतों में गोदाम नहीं है वहां गोदाम निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने हेतु संबंधित अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। वहीं पोर्टल में जिन पंचायतों का डेटा प्रविष्टि नहीं हुआ उसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बैठक में समिति से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*_इस मौके पर_* वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार (भा०व०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज,अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कश्यप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राज शेखर, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार,जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार रजक, एलडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।