स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 :उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने की समीक्षा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
श्री अनन्य मित्तल , उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण २०१४ के संदर्भ में जिले के सभी निकायो की समीक्षा बैठक की गई । उक्त बैठक में श्री कृष्ण कुमार , उप नगर आयुक्त , जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति जमशेदपुर ने इस वर्ष आयोजित होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई । उपायुक्त ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण, सोर्स सेग्रेगेशन, सिंगल यूज्ड प्लास्टिक बैन, बल्क वेस्ट जनरेटर के द्वारा ऑन साईट कंपोस्टिंग , व्यवसायिक क्षेत्रों में दो बार स्वीपिंग , सोर्स सेग्रेगेशन , खुले सौच पर प्रतिबंध आदि विषयों पर चरण बद्ध तरीके कार्य करने का सभी निकायों को निर्देश दिया । साथ ही उक्त कार्यो को जनआंदोलन का रूप देने के लिए जमशेदपुर होटल एसोसिएशन , RWA, बिल्डर्स एसोसिएशन ,तथा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग प्राप्त की जा सके । बैठक में श्री सुरेश यादव , उप नगर आयुक्त , mango नगर निगम , सहायक नगर आयुक्त , कार्यपालक पदाधिकारी चकुलिया नगर पंचायत, नगर प्रबंधक जुगसलाई नगर परिषद तथा टाटा स्टील USIL के महाप्रबन्धक श्री आर ० के ० सिंह उपस्थित थे