ॐ ब्रह्मर्षि विकास मंच, एम जी एमके अध्यक्ष धनंजय राय उर्फ बबलू राय के पिताजी राम बालक राय का निधन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
ॐ ब्रह्मर्षि विकास मंच, एम जी एमके अध्यक्ष श्री धनंजय राय उर्फ बबलू राय के पूज्य पिताजी श्रद्धेय राम बालक राय का निधन टी एम एच में हो गया है। वे 100 वर्ष के करीब थे और अपने पीछे एक भरा पूरा हंसता खेलता परिवार छोड़ गए हैं।
उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान हिल विहार कॉलोनी डिमना चौक से कल दिनांक 28/11/2024 (गुरुवार)को प्रातः 10.00 बजे निकलेगी। उनके निधन से ब्रह्मर्षि परिवार में शोक की लहर है गुप्त जानकारी ॐ ब्रह्मर्षि विकास मंच, एम जी एम
महासचिव विकाश चन्द्र ने दी