पोटका के सामाजिक कार्यकर्ताओ ने किया विधायक संजीव सरदार का स्वागत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
विधानसभा चुनाव में पोटका से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने के बाद प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तेतला में समाजसेवी मनोज कुमार सिंहदेव के नेतृत्व में विधायक संजीव सरदार का स्वागत किया .मौके पर मनोज सिंहदेव ने कहा कि विगत पांच वर्षों में माननीय विधायक द्वारा क्षेत्र में जनता की सेवा एवं विकास कार्यो के संचालन में जो सक्रियता दिखाई है इसे देखते हुए जनता ने उन्हें दोबारा विधायक के रूप में चुना है .उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बेहतर कार्य कर जनता के अपेक्षा पर खरा उतरेगी इसकी आशा समाज के सभी वर्गों की है .
इस अवसर पर समाजसेवी सुकुमार गोप,सोमेन मंडल, अमित पाल,राधेश्याम नन्दी,कालटू पालित,आफताब अंसारी,अमजद अली,पुलक मंडल आदि उपस्थित थे l