उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा विभाग का समीक्षात्मक बैठक संपन्न
कार्यशैली सुधारे संबंधित पदाधिकारी, अपने जिम्मेवारी का सही से निर्वहन करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी – उपायुक्त
सभी जनकल्याणकारी योजना में एक महीना के भीतर अपेक्षित प्रगति लाएं- उपायुक्त
आज दिनांक 05.06.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समाज कल्याण विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पूरक पोषाहार योजना, मई माह में किए गृह भ्रमण, आधार वेरिफिकेशन, मई 2023 में लाभार्थियों का लिए गए वजन, सहित अन्य क्रियान्वित कार्यों/योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें विभिन्न प्रखंडों में क्रियान्वित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए अपनी जिम्मेवारी का सही से निर्वहन करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पाया कि विभिन्न प्रखंडों में सभी पैरामीटर में स्थिति संतोषजनक नहीं है एवं इसमें फोकस होकर कार्य किए जाने की आवश्यकता है।
समीक्षा क्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में कुल लक्ष्य 30042 के विरुद्ध 22120 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं एवं नारायणपुर, करमाटांड़ एवं नाला प्रखंड में ऑनलाइन आवेदन प्रतिशत अन्य प्रखंडों से कम पाए जाने पर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके अलावा पोषण ट्रैकर एप के अनुसार पूरक पोषाहार प्राप्त करने वाले लाभुकों की समीक्षा की गई, जिसमें कुंडहित, फतेहपुर एवं करमाटांड़ में लाभुकों की प्रविष्टि कम रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई।
वहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कुल लक्ष्य 182 के विरुद्ध 43 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 39 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत किया गया हैं।
वहीं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा क्रम में बताया गया की वित्तीय वर्ष 2022 -2023 में कुल 18546 लाभुकों को लाभ दिया गया।
सामाजिक सुरक्षा के तहत लोगों को दी जाने वाली पेंशन राशि आदि के भुगतान की समीक्षा की गई तथा बताया गया की सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत राज्य संचालित पेंशन योजना में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत नव स्वीकृत पेंशन जैसे की मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना से लाभान्वित लाभुक की संख्या 39043, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 11081, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वालंबन प्रोत्साहन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 9718, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 1230 हैं कुल जिला में वर्तमान में पेशनधारियों की संख्या 61125 हैं साथ ही केंद्र प्रायोजित योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 36428,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 5344, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 1060 हैं कुल 42832 लाभुकों की संख्या है। केंद्र एवं राज्य के कुल लाभुकों की संख्या 103957 हैं। उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ससमय पर पेंशन राशि का भुगतान सुनिश्चित करें।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सविता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी करमाटांड सह सीडीपीओ श्री अफजर हसनैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित सह सीडीपीओ श्री श्रीमान मरांडी,प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जहीर आलम, अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।