आज दिनांक 5 जून 2023 को जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा उपायुक्त सह अध्यक्ष फैज अक अहमद मुमताज के अध्यक्षता में जिला गुणवत्ता यकीनन समिति एवं जिला इंडेमनिटी सब समिति की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ सना अंदलीब चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामताड़ा को महिला बंध्याकरण हेतु इंप्लीमेंट किए जाने का निर्देश दिया गया। अब तक क्षतिपूर्ति से संबंधित कोई भी मामला जिला में नहीं पाया गया।
*उपायुक्त द्वारा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित अभियानों सहित नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के संबंध में चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध कराए गए संसाधनों का बेहतर तरीके से उपयोग कर स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार व विस्तार का लाभ लोगों को अधिक से अधिक दिया जा सके इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेवारी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रयास करना होगा।*
*बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, सर्जन सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, डॉ दिनेश चंद्र मुंशी डीएस, डॉ अमूल्य गुलाब लकड़ा, डॉ अजहर उल हक साहिब साही, डॉ दुर्गेश झा, श्री धनंजय पांडे, श्री संजय अग्रवाल, श्रीमती सविता राय, डॉ चंचल भंडारी, श्री विजय कुमार, श्री पप्पू कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।*