डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
मेष राशि–
पुरानी बातों को भूल जाइए नए जीवन का आरंभ कीजिए आपको बाहर जाने का योग हो सकता है या जहां आप काम करते हैं वहां पर भी प्रमोशन हो सकता है मन को विचलित नहीं कीजिए।
२👏 वृष राशि —
किसी के बहकावे में आकर गलत निर्णय नहीं लीजिए आप अपने भाग को अपने कर्मों से बदलने का प्रयास कीजिए झूठ तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास से आज दूर रहिए
३💐 मिथुन राशि —
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा अपने मीठे-मीठे बातों से उलझा कर धूर्त लोगों से बचने का प्रयास कीजिएगा अपने माता-पिता को घर में महत्व दीजिए
४👏 कर्क राशि —
शारीरिक मानसिक और वैचारिक संतुलन बनाए रखें अपने विचारों और कार्यों में समरूपता रखिए आज का दिन आपकी सफलता के लिए ऐतिहासिक सिद्ध हो सकता है
५ 💐सिंह राशि –
जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा आपका भाग्य बढ़ता जाएगा आज आपकी आमदनी अच्छी रहेगी आपका व्यवसाय अच्छा रहेगा रोजगार में पूरी तरह से सफलता मिलेगी
६ 👏कन्या राशि —
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा अपने विचार पर ध्यान दीजिएगा अपने निर्णय पर ध्यान दीजिएगा आपका भाग्य आज बहुत सुंदर है भावुकता नियंत्रण कीजिए
७ 💐तुला राशि —
थोड़ा सा भेज रखिए आपका बिगड़ा हुआ काम बनेगा आपकी रुकी हुई आमदनी सामने आया कि और आपका आय बढ़ने लगेगा आपका रोजगार बढ़ेगा आपकी तैयारी में आपके मन लगेगा
८ 🪷वृश्चिक राशि —
धीरे-धीरे ही सही आज आपका काम प्रगति के पथ पर चलेगा आपको अपने नौकरी में अपने रोजगार में अपने व्यवसाय में अच्छी सफलता मिलेगी अब जिस चीज की तैयारी कर रहे हैं अच्छी सफलता मिलेगी
९ 🌺धनु राशि —
बहुत सुंदर समय रहेगा आपका आज शुरू से है सुबह से सफलता मिलने आरंभ हो जाएगी अपने वैवाहिक जीवन पर पूरा ध्यान दीजिएगा दिखावे के जीवन से दूर रहे
१० 👏मकर राशि —
धार्मिक और सामाजिक काम कर सकते हैं आज आपकी आमदनी अच्छी रहेगी आपका रोजगार अच्छा होगा व्यवसाय जो पुराने हैं वह भी चलेंगे और नए व्यवसाय में भी सफलता मिलेगी
११💐 कुम्भ राशि —
बहुत सुंदर दिन आपके व्यवहार और आपका कार्य को चला से लोग प्रभावित हो गया और आपको पूरा सहयोग देंगे आज का दिन आपके लिए भी बहुत सुंदर है
१२🚩मीन राशि —
आपके भाग्योदय का सबसे सुंदर दिन आज आपका भाग्य बहुत अच्छा रहेगा आपकी आमदनी भी अच्छे रहेगी। आपका भाग्य आपका रोजगार और आपका आए सब कुछ अच्छा आकर लगा एक नए कलेवर में आपका भाग्य उदय होगा
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503