ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर के सामाजिक एवं राजनीतिक बैठक में निर्णायक निर्णय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
10 नवंबर को ब्रह्मर्षी भवन बारी-डीह में सामाजिक एवं राजनीतिक परिचर्चा के लिए विकास सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में जमशेदपुर के सभी 18 इकाई ने भाग लिया जिसमें सामाजिक उत्थान हेतु समीक्षा के पश्चात समाज के सभी लोगों ने समाज हित के लिए पूर्वी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास के पक्ष में समर्थन देने का निर्णय लिया
पश्चिम विधानसभा में प्रत्याशी से संबंधित बहुत सारी बातें सतह पर आई जिसमें मुख्यतः समाज के एकमात्र सांसद के चुनाव के समय उन्होंने चतरा जाकर अपने लोगों से उन्हें हराने का भरपूर नीतिगत प्रयास किया ,जबकि हमारे समाज ने पूर्व में हमेशा सरयू राय जी को समर्थन देकर जीताने का काम किया
दूसरा गंभीर मुद्दा कदमा ब्रह्मऋषि भवन को समाज से छिंनवाने का भी उन्होंने भरपूर प्रयास किया. उनके हिंदूवादी होने पर भी प्रश्न चिह्न तब लगता है जब उन्होंने साकची बसंत टॉकीज के पास बन रहे हनुमान मंदिर को पूर्ण नहीं होने दिया जिससे आज भी हनुमान जी छत विहीन है .
उनकी नकारात्मकता इतने पर ही नहीं रुकती मानगो के जाम से मानगो की पूरी जनता त्रस्त है और वह बोलते हैं कि फ्लावर नहीं बनना चाहिए
उन्होंने हमेशा नकारात्मक राजनीति की तथा उन्हें नफरत भूमिहार जाति के लिए इतना है कि वह हमारे समाज के एकमात्र सांसद को हराने चतरा जाते हैं जिससे कि ब्रह्मर्षि समाज का राजनीतिक खाता ना खुले
इन तथ्यों को देखते हुए समाज के द्वारा जमशेदपुर पश्चिमी
विधानसभा में सरयू राय के विरोध में ध्वनि मत से निर्णय लिया गया यहां भी समाज में कहा कि हम अगर बाटेंगे तो सरयू राय के द्वारा कटेंगे
बैठक में ब्रह्मर्षि विकास मंच के विकास सिंह राज किशोर सिंह अनिल ठाकुर विजय जी जयकुमार जी सुधांशु बंटी सरोज चौधरी अरुण सिंह अनिल सिंह बबलू शर्मा धनंजय राय अशोक भारती विकास चंद्र मधुकरकुमार अशोक शर्मा विनय जी पवन कुमार आदि सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित थे