जानिए जमशेदपुर में किन क्षेत्रों में कल रहेगी बिजली बाधित
दिनांक 03.06.2023 (शनिवार) को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत *प्री-मौनसून अत्यावश्यक लाईन मरम्मती* (पेड़ की डाली छटाई, 11 केवी जम्पर, पुराने पोर्सलीन इंसुलेटर को बदलने, ट्रांसफार्मर का अर्थिंग, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर, इत्यादि का मरम्मती) करने के कारण निम्न फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक बंद रहेंगें।
1.11केवी आर0ई0 फीडर
2. 11केवी परसुडीह फीडर
3.11 केवी मनीफ़ीट फीडर
4. 11 केवी स्टेशन रोड फीडर
5. 11केवी बिरसानगर फीडर
6.11 केवी बागुनहातु फीडर
*प्रभावित क्षेत्र*
कदमडीह, खुखराडीह, गोराडीह, केरो, हितकु, रुगरीडीह, बयांगबिल, पुरिहासा, कूदादा, मर्चागोडा, लयलम, नंदुप, निलडूंगरी, लक्ष्मी नगर, प्रेम नगर, बाबा कुटी , भक्तिनगर, ग्वाला बस्ती, लाल बाबा, मनिफिट बाजार, आजाद बस्ती, जेमको, परसुडीह- परसुडीह बाजार, ग्वाला पट्टी, मकदमपुर, शीतला चौक, हंडिया बस्ती, हलुदबनी, स्टेशन रोड, घोड़ा चौक, ब्रांच राम टेकरी रोड, दुबे मुहल्ला, गुदरी मार्केट, दुखु मार्केट, पांडेय मुहल्ला, प्रदीप मिश्रा, टपरिया बिल्डिंग, आलोक विहार, प्रकाश नगर, चटर्जी कॉलोनी, मानव विकास स्कूल, गरूरवासा, कामधेनु, रॉक गार्डन, साईं कॉलोनी, अपना आंगन, गणेश टॉवर,शान्ति नगर बारीडीह, बारीडीह बस्ती, हरि मैदान, बैशाली नगर, भोजपुर कॉलोनी, शक्तिनगर, मिथिला कॉलोनी, फ्रेन्स कॉलोनी, प्रेमचंद पथ, दिनकर पथ, पटना लाइन, निराला पथ, बजरंग चौक का कुछ हिस्सा, बागुन नगर, कृष्णा रोड, गांधी रोड, बागुन हातु रोड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, तिलक नगर, नागा डूंगरी इत्यादि।