अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा, रवीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में आज परिसदन भवन सभागार में नाला विधानसभा अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न
विकास योजनाओं की समीक्षा कर बैठक में दिए गए कई अहम दिशा निर्देश
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का वृहत प्रचार प्रसार करें
उपायुक्त की सराहना करते हुए बोले, इनके अथक प्रयास का नतीजा है कि हरेक पंचायत में सामुदायिक पुस्तकालय क्रियाशील है, विद्यार्थी वर्ग इसका समुचित लाभ उठा रहे हैं
आज दिनांक 01.06.2023 को माननीय अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा, श्री रवीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत नाला विधानसभा में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई।
इससे पूर्व माननीय अध्यक्ष के आगमन पर उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०) ने बुके एवं पौधा देकर उनका स्वागत किया।
*बारी बारी से सभी विभागों की हुई समीक्षा*
बैठक में माननीय अध्यक्ष द्वारा जिला अंतर्गत खनन, राजस्व, खाद्य आपूर्ति, कल्याण, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता, मत्स्य, समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सहकारिता, मनरेगा, विद्युत, नगर पंचायत, भू अर्जन, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, गव्य विकास, पंचायती राज, विद्युत आपूर्ति, श्रम नियोजन, जनसंपर्क, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की विस्तारपूर्वक बारी बारी समीक्षा की गई।
*रेवेन्यू कलेक्शन निरंतर हो*
राजस्व विभाग की समीक्षा क्रम में माननीय अध्यक्ष ने कहा की निरंतर रेवेन्यू कलेक्शन हो एवं ससमय लोगों को रसीद मिले। वहीं कहा कि जिस प्रोजेक्ट हेतु जमीन उपलब्ध करा रहे हैं उसका भौतिक निरीक्षण जरूर कर लें ताकि, आगे किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो। वहीं उन्होंने सेंट्रल स्कूल, सहित अन्य के लिए जमीन देखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। वहीं प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के लिए स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया।
*लोगों को ससमय राशन मिले*
आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को ससमय सही मात्रा में राशन मिले इसे सुनिश्चित करें।
*योजनाओं का करें बेहतर प्रचार प्रसार*
वहीं कल्याण की समीक्षा क्रम में बताया गया कि 101573 छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ दिया गया है, जबकि नाला विधानसभा क्षेत्र के 234 लाभुकों को चिकित्सा सहायता अनुदान राशि का लाभ मिला है। इसके अलावा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्राप्त 1155 आवेदन के विरुद्ध 198 की स्वीकृति मिली। वहीं उन्होंने पशुधन योजना के तहत लाभान्वित लाभुकों से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का वृहत प्रचार प्रसार करें, ताकि इसका लाभ जन जन को मिले।
*बोर्ड परीक्षा में जिला का रिजल्ट बेहतर रहने पर जताई प्रसन्नता, बोले, जिले के विद्यार्थी काफी प्रतिभावान और मेहनती*
*विद्यालयों की आधारभूत सुविधा में कोताही ना करें*
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिला का बेहतर रिजल्ट हुआ है, सिर्फ साइंस में थोड़ा खराब प्रदर्शन रहा है, इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का बेहतर ख्याल रखें, विद्यालयों की आधारभूत सुविधा में कोताही ना करें।
माननीय अध्यक्ष ने कहा कि यहां के विद्यार्थी काफी प्रतिभावान और मेहनती हैं, आप लोग इस पर ध्यान दें ताकि भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। वहीं उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय चालू है, विद्यार्थियों को इसके लिए मोटिवेट करें। उन्होंने उपायुक्त की सराहना करते हुए कहा इनके अथक प्रयास का नतीजा है कि हरेक पंचायत में सामुदायिक पुस्तकालय क्रियाशील है। हाल ही में सभी पुस्तकालयों में 119 बुक सेट और 1-1 बुक सेल्फ उपलब्ध कराया गया है साथ ही 20 लाइब्रेरी को डिजिटल रूप देकर ऑनलाइन क्लास आदि की फैसिलिटी दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर पुस्तकालयों में पुस्तकों की आवश्यकता हो तो हमें जरूर बताएं।
*पेंशनधारियों को समय पर पेंशन राशि का करें भुगतान*
सामाजिक सुरक्षा के समीक्षा क्रम में बताया गया कि माह मई तक लाभुकों को पेंशन राशि उपलब्ध कराया गया है, जिले में कुल 103957 पेंशन धारी है। जिसमे से 61125 लाभुक सर्वजन पेंशन योजना के हैं। इसके अलावा में समाज कल्याण के अंतर्गत कन्यादान योजना के तहत 22-23 में 96 को लाभ दिया गया है जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 17 को लाभ मिला है। इसके अलावा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि की भी समीक्षा की गई।
*अवैध खनन पर लगाएं लगाम*
खनन विभाग की समीक्षा करते हुए माननीय अध्यक्ष ने कहा कि जिले में अवैध खनन नहीं हो, इसके लिए प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी मिलकर संयुक्त रूप से करवाई करें। सरकार को राजस्व का घाटा नहीं हो, अवैध रूप से खनन कार्य से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई करें।
*जिले में कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य के विकास की है अपार संभावनाएं*
*हॉर्टिकल्चर को दें बढ़ावा*
वहीं इसके अलावा कृषि की समीक्षा के दौरान कहा कि हमलोगों के जीवन का मूल आधार कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन है, देहात के लोग अधिकतर इसी पेशा से जुड़कर अपना और परिवार का जीविकोपार्जन कर करे रहे हैं। इस पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि मछली, फूल, दूध जैसे कई दैनिक उपभोग की चीजों के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर हैं, यह कतई उचित नहीं है। जबकि इसके विकास की अपार संभावनाएं यहां है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस पर विशेष ध्यान दें। सरकार द्वारा दिए गए बीज के वितरण का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। बीज वितरण में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उन्होंने हॉर्टिकल्चर (उद्यान) को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। इसके अलावा मत्स्य की समीक्षा करते हुए माननीय अध्यक्ष ने कहा कि संभावित वर्षा को देखते हुए मछली बीजों का संधारण कर लें। इसके अलावा कहा कि लोगों को प्रोत्साहित करते हुए 150 बड़े तालाबों में मछली पालन करें ताकि इसका बेहतर उत्पादन हो सके।
इसके अलावा केसीसी, ऋण माफी, पशुपालन, भूमि संरक्षण आदि की समीक्षा कर वितरण प्रतिवेदन देने सहित उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही कहा कि दूध के उत्पादन के लिए एक बेहतर प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया।
*मनरेगा मजदूरों को ससमय मजदूरी भुगतान करें*
समीक्षा के दौरान माननीय अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में कार्य करने के इच्छुक लोगों को काम दें, साथ ही इनका मजदूरी भुगतान में किसी प्रकार की कोताही ना करें। सरकार का उद्देश्य है लोगों को घर के आस पास काम मिल जाए ताकि पलायन कम हो सके।
*पलाश ब्रांड की गुणवत्ता पर दें ध्यान*
वहीं जेएसएलपीएस की समीक्षा के दौरान उन्होंने संचालित योजनाओं की जानकारी ली एवं कहा की पलाश मार्ट को बेहतर करिए। उन्होंने इसके पैकेजिंग, गुणवत्ता आदि पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिया।
*अस्पतालों में मरीजों का रखें विशेष ध्यान*
वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने मिजिल्स रुबेला टीकाकरण अभियान, अस्पतालों में पर्याप्त दवाई, साफ सफाई, नर्स, डॉक्टर्स आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों का विशेष रूप से ध्यान रखें, उन्हें कठिनाई न हो।
*बिजली आपूर्ति में करें सुधार*
वहीं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की समीक्षा क्रम में माननीय अध्यक्ष ने कहा कि बिजली आपूर्ति में तत्काल सुधार लाने की आवश्यकता है। वहीं कहा कि जितने भी खराब ट्रांसफार्मर हैं उसे जल्द से जल्द बदलें। वहीं उन्होंने ऊर्जा मित्रों के वेतन भुगतान को लेकर भी निर्देश दिया।
*किए जा रहे कार्यों का स्थलीय जांच करते रहें, गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने पर दिया जोर*
इसके अलावा उन्होंने उद्योग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, पेयजल सहित अन्य की समीक्षा करते हुए संचालित योजनाओं की जानकारी ली एवं कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं समन्वय बनाकर करें।
उन्होंने पथ प्रमंडल के ईई को मुर्गाबनी से नाला एवं राजनगर सड़क के जल्द से जल्द निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं भवन प्रमंडल को स्वास्थ्य उपकेंद्र अंबा, शंकरपुर, मोहनपुर, टेसजोडिया, खैरा आदि स्थानों पर किए जा रहे कार्यों का स्थलीय जांच करते रहने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।
वहीं बताया गया कि लघु सिंचाई के तहत चेक डैम के निर्माण की जानकारी ली एवं निर्देश दिया की जितने भी जीर्णोद्धार अथवा निर्माण कार्य चल रहे हैं उसका अलग से प्रतिवेदन दें।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, नजारत उप समाहर्ता श्री मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर, श्री मुकेश बाउरी, कुंडहित श्री श्रीमान मरांडी, नाला सुश्री आकांक्षा कुमारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।