विधानसभा चुनाव 2024 के संबंध के अवसर पर जिले के सभी मतदान केंद्रों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र किया गया है घोषित; जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय ने दी जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के संबंध में बताया गया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड रांची द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले के सभी मतदान केंद्रों को बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, सुगंधित तम्बाकू के किसी प्रकार के उपयोग से मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने इस संबंध में सभी नोडल अधिकारी, सभी कोषांग एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार, कल्याण विभाग द्वारा जारी विभिन्न बिंदुओं के अनुपालन हेतु समुचित दिशा निर्देश दिया गया है। वहीं उन्होंने विशेष रूप से प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश देते कहा है कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी मतदान कर्मियों को उक्त के संदर्भ में प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया है कि मतदान के दिन सभी मतदान केंद्र पूर्ण रूप से तम्बाकू मुक्त क्षेत्र हो।