आज नाला विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत कालीपाथर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के *जिला महामंत्री* ( महिला मोर्चा ) बिभा देवी समेत सैकड़ो महिलाओं ने नाला क्षेत्र के I.N.D.I.A गठबंधन के लोकप्रिय प्रत्याशी *श्री रविंद्र नाथ महतो जी* के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार में शामिल हुए।
मईया सम्मान योजना,कृषि ऋण माफी से लेकर फ्री बिजली और अबुआ आवास से पक्का घर देने जैसे जन कल्याणकारी योजनाओं से नाला सहित पूरे झारखंड के आमजनों की जिंदगी आसान बनाई है।
इन्हीं सब कल्याणकारी फैसलों को सही साबित करने के लिए जनता झामुमो के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आमजनों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रति विश्वास है और सब लोग एकजुटता के साथ फिर से श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।