हर युवा को रोजगार मिलेगा हर मां और बहन को सम्मान मिलेगा ,मोहल्ला क्लीनिक मिलेगा:चंदन यादव
राष्ट्र संवाद सं
काशीडीह से हजारों की संख्या में चंदन यादव के नेतृत्व में ढोल ताशे के साथ युवा ,बुजुर्ग, महीलाएं एसडीओ कार्यालय में नामांकन के लिए निकले ।सभी लोगों को संबोधित करते हुए चंदन यादव ने कहा कि पूर्वी मत डरना पूर्वी मत घबराना चंदन यादव नहीं पूरा पूर्वी अपना नामांकन भर रहा है
उद्देश्य साफ है हर घर को उसका मालिक मिलेगा ।हर युवा को रोजगार मिलेगा हर मां और बहन को सम्मान मिलेगा ,मोहल्ला क्लीनिक मिलेगा ,नशाखोरी पर तुरंत कार्रवाई होगी ,भाजपा तो पैसा देकर भीड़ लाती है कांग्रेस तो पैसा देकर भीड़ लाती है लेकिन चंदन यादव के साथ हर जाति वर्ग हर धर्म के लोग जो हमने काम किया कोरोना में और उसके बाद भी निरंतर काम पीछे पंक्ति के लोगों के लिए जो जारी है
गुंडा माफिया का राज किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं होगा आतंक का माहौल की बर्दाश्त नहीं होगा और कांग्रेस तो 10 साल नहीं थी अचानक उड़न खटोला डॉ अजय कुमार पहुंचे हैं