Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर गजट प्रकाशन एवं नाम निर्देशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी
    Breaking News जामताड़ा झारखंड

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर गजट प्रकाशन एवं नाम निर्देशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी

    Nijam KhanBy Nijam KhanOctober 23, 2024No Comments5 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर गजट प्रकाशन एवं नाम निर्देशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी

    जामताड़ा जिला के 5 लाख 63 हजार 314 मतदाता विधानसभा चुनाव में करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

    निजाम खान। राष्ट्र संवाद

    जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) द्वारा विधान आम निर्वाचन 2024 को लेकर गजट प्रकाशन एवं नाम निर्देशन की तिथि को लेकर जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेस वार्ता कर निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई।

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि जिले के 08 नाला, 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के नाम निर्देशन हेतु गजट प्रकाशन कर दिया गया है। 08 नाला विधानसभा क्षेत्र का नामांकन जिला परिषद कार्यालय भवन एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र का नामांकन अनुमंडल कार्यालय स्थित प्रथम तल पर अनुमंडल न्यायालय भवन में किया जा रहा है। आगे कहा कि 08 नाला विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप एवं 09 जामताड़ा विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा श्री अनंत कुमार हैं। वहीं आगे जानकारी देते हुए कहा कि नाम निर्देशन 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2024 तक होगा। वहीं नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 30 अक्टूबर 2024 को होगा। नाम वापसी की अंतिम तिथि 01 नवम्बर 2024 है। इसके अलावा बताया कि जिले में 20 नवंबर 2024 को मतदान होगा वहीं 23 नवंबर 2024 को मतगणना होगा।

    _*08 नाला एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 5 लाख 63 हजार 314 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग*_

    इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने जिले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 में जिले के कुल 766 मतदान केंद्रों (जो कि विभिन्न 639 लोकेशन में अवस्थित हैं) में मतदान होगा, जिसमें 08 नाला के 336 मतदान केंद्र, 09 जामताड़ा के 366 मतदान केंद्र एवं 14 सारठ अंश के 64 मतदान केंद्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिले के 08 नाला विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 22 हजार 972 पुरुष एवं 1 लाख 19 हजार 548 महिला सहित कुल 2 लाख 42 हजार 520 मतदाता तथा 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 61 हजार 201 पुरुष, 1 लाख 59 हजार 590 महिला एवं 03 ट्रांसजेंडर मतदाता सहित कुल 3 लाख 20 हजार 794 मतदाता, इस प्रकार दोनों विधानसभा के कुल 5 लाख 63 हजार 314 मतदाता (जिसमें 2 लाख 42 हजार 520 पुरुष एवं 3 लाख 20 हजार 794 महिला एवं 03 ट्रांसजेंडर एवं 8440 दिव्यांग मतदाता सहित) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    वहीं बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन के निमित्त जिले में 136 पर्दानशीन, 49 महिला संचालित, 01 यूथ संचालित मतदान केंद्रों के अलावा 05 यूनिक मतदान केंद्र बनाया गया है। सभी मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है, साथ ही मतदान के दिन दूरी वाले मतदाताओं को पोलिंग बूथ लाने ले जाने के लिए ट्रांसपोर्टिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा बताया कि दोनों विधानसभा के अंतर्गत कुल 91 सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

    वहीं आगे बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव ड्यूटी में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों आदि के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कैलेंडर के अनुसार नए पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन एवं एसजीएसवाई सभागार में दिया जा रहा है जो आगामी 18 नवंबर तक चलेगा। इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग हेतु टीम का गठन किया गया है जिसमें सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, अकाउंटिंग टीम के अलावा डीसीएमसी, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार उड़नदस्ता एवं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेकनाका एवं अंतरजिला हेतु 01-01 स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। जिले में 08 अंतर्राज्यीय एवं 06 अंतरजिला चेकनाका बनाया गया है, जिसमें आने जाने वाले वाहनों की गहन निगरानी की जा रही है।

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के द्वारा विधानसभा आम चुनाव को लेकर तिथियों के घोषणा के साथ ही दिनांक 15.10.2024 से जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। सभी संबंधित को सख्त निर्देश दिया गया है कि आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई भी मामला आता है तो नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा जिले के सभी आर्म्स का भौतिक सत्यापन किया गया है। चुनाव के दौरान मतदाताओं के बीच शराब बांटने एवं नगद राशि बांटने पर भी जिला प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। सी विजिल के माध्यम से अवैध कारोबार पर निगरानी रखी जायेगी। वहीं सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि बड़ी मात्रा में लेनदेन करने वाले खाताधारियों का सूचना देंगे। वहीं उत्पाद विभाग को अवैध शराब के कारोबारी पर लगातार छापेमारी की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

    _*कोषांगों के गठन सहित अन्य बिंदुओं पर दी गई अहम जानकारी*_

    वहीं इसके अलावा जिले में सुरक्षा बल की आवश्यकता, एमसीएमसी, डिस्ट्रिक्ट स्टैंडिंग कमेटी, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग के अलावा विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन हेतु गठित विभिन्न कोषांगो यथा कार्मिक, सामग्री, ईवीएम, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण, निर्वाचन, प्रेक्षक, मीडिया, स्वीप, कंप्यूटर, हेल्पलाइन एवं जनशिकायत का गठन किया गया है, सभी कोषांग क्रियाशील है।

    इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिला प्रशासन के द्वारा निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन के साथ साथ शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

    उपायुक्त ने इसके अलावा बताया कि जिले में स्वीप कोषांग के द्वारा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा लो वोटर टर्नआउट क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

    *_आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में_* पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ एहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०),उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार सहित विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Article5 सालों में 9 वर्ष बढ़ गई मंगल कालिंदी की उम्र, JMM प्रत्याशी के झूठे हलफ़नामे पर चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान
    Next Article व्यय प्रेक्षक ने अंतर्राज्यीय चेकनाका हांसीपहाड़ी एवं कानगोई का किया औचक निरीक्षण

    Related Posts

    भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन की प्रतिक्रिया का स्वार्थी कनेक्शन

    May 9, 2025

    एक था पाकिस्तान: इतिहास के पन्नों में सिमटता सच

    May 9, 2025

    जेनेरिक दवाएं लिखने के कानूनी आदेश का उजाला

    May 9, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन की प्रतिक्रिया का स्वार्थी कनेक्शन

    एक था पाकिस्तान: इतिहास के पन्नों में सिमटता सच

    जेनेरिक दवाएं लिखने के कानूनी आदेश का उजाला

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को मिला सम्मान

    फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन

    ईडी ने कारोबारी विक्की भालोटिया को किया गिरफ्तार

    हम सेना के पराक्रम को सलाम करते हैं:राकेश तिवारी

    हरि मंदिर से चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा

    मोदी के सिंदूर ऑपरेशन से आतंक का आका रोया:डॉक्टर विशेश्वर यादव

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.